img-fluid

नाइजीरिया में पेट्रोल ले जा रहे ट्रक के पलटने से विस्फोट, 86 की मौत

January 20, 2025

डिक्को: नाइजिरिया में ट्रक विस्फोट में मरने वालों की संख्या कम से कम 86 तक पहुंच गई है. नाइजर राज्य के डिक्को में शनिवार (18 जनवरी 2025) को एक पेट्रोल ट्रक पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे मलबे से ईंधन निकालने गए लोगों की मौत हो गई.

नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-आरा ने एक बयान में कहा, “80 मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. जबकि 5 लोगों को उनके शहर में भेज दिया गया और 1 की मौत की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी है.”


स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि लोगों की मौत ट्रक के मलबे से ईंधन निकालने की वजह से हुई. दरअसल जैसे ही एक्सीडेंट हुआ वैसे ही आसपास के लोग ईंधन लूटने के लिए वहां इकट्ठा होने लगे और विस्फोट के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

Share:

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 1 जवान शहीद

Mon Jan 20 , 2025
सोपोर: जम्मू कश्मीर के सोपोर में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ जवान सोमवार (20 जनवरी 2025) को शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और सुरक्षा बलों ने इलाके की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved