img-fluid

ओवैसी ने कांग्रेस को बताया ‘बैंड-बाजा’ पार्टी, CM ममता को भी सुनाई खरी-खरी

January 31, 2021

नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चंद महीने का वक्त बचा है, ऐसे में वहां राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज होती जा रही है। पश्चिम बंगाल में पहली बार हुंकार भरने जा रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को बैंड बाजा पार्टी बताया है। उन्होंने बीजेपी की ‘टीम बी’ कहे जाने पर ममता बनर्जी पर भी पलटवार किया है।


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमारे पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से बैंड बाजा पार्टी ने, जिसे कभी कांग्रेस के रूप में जाना जाता था, कहना शुरू कर दिया था कि हम टीम बी (बीजेपी की) हैं। ममता बनर्जी भी यही बातें कहने लगीं। ओवैसी ने पूछा कि क्या मैं केवल एक ही हूं जिसके बारे में वे बात कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि मैं किसी और का नहीं बल्कि जनता का हूं।’


कांग्रेस और टीएमसी अक्सर ओवैसी को बीजेपी की ‘टीम बी’ बताते रहे हैं। यही नहीं पिछले दिनों बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर भी जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था उन्होंने बिहार में हमारी मदद की और उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी करेंगे।’ बंगाल विधानसभा की 294 सीटों पर अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं। बिहार चुनाव में मिली सफलता के बाद ओवैसी ने बंगाल में भी अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था। बिहार में AIMIM के टिकट पर सीमांचल के 5 विधायक जीते थे।

Share:

  • INDORE : तलावली चांदा के ज्ञानशिला सिटी में हुई हत्या का मामला

    Sun Jan 31 , 2021
    बेटी के सूखे आंसू…पति बोला जिंदा रहती तो विमान में उड़ाने का सपना करता पूरा इन्दौर। तलावली चांदा क्षेत्र के ज्ञानशिला सुपर सिटी में हुई 26 वर्षीय प्रिया अग्रवाल की जघन्य हत्या के करीब चार दिन हो चुके हैं। उसके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रिया की मासूम बेटी काव्या मां को हर पल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved