इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : तलावली चांदा के ज्ञानशिला सिटी में हुई हत्या का मामला

बेटी के सूखे आंसू…पति बोला जिंदा रहती तो विमान में उड़ाने का सपना करता पूरा
इन्दौर। तलावली चांदा क्षेत्र के ज्ञानशिला सुपर सिटी में हुई 26 वर्षीय प्रिया अग्रवाल की जघन्य हत्या के करीब चार दिन हो चुके हैं। उसके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रिया की मासूम बेटी काव्या मां को हर पल याद कर रही है, लेकिन उसके आंसू नहीं निकल पा रहे है। पति सहित पूरा परिवार इस बात को लेकर दहशत में है कि हत्यारे से जुड़े लोग उन पर दोबारा हमला नहीं कर दे। प्रिया का पति श्याम बेटी को लेकर इस घर से कहीं और शिफ्ट होने वाला है, कभी भी न भूलने वाले इस मंजर की यादों को वे मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रिया के अंतिम क्रियाकर्म तक ही यह परिवार यहां रहेगा।


ज्ञानशिला सिटी स्थित मल्टी के तीसरे माले पर फ्लेट नं. 305 में रहने वाली प्रिया अग्रवाल के परिचित सौरभ गोत्रे ने मंयक गजक की दुकान के सामने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद वहां 20-25 लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी हिम्मत नहीं जुटाई और न ही कोई बचाव में आगे आया। प्रिया के पति श्याम ने बताया कि लोग घायल प्रिया की जान बचाने और बदमाश का मुकाबला करने की बजाय मोबाइल से घटना की रिकार्डिंग कर रहे थे। बेटी काव्या यह नजारा अपनी आंखों से देख रही थी, वह करती भी क्या? उसके पास रोने और लोगों से मदद मांगने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। प्रिया की हत्या से एक घंटे पहले उसने फोन लगाकर कहा था कि जल्दी आ जाओ, सौरभ विवाद कर रहा है, लेकिन घर पहुंचने से पहले सबकुछ खत्म हो गया। कातिल सौरभ ने पहले घर पर और बाद में घर के नीचे आकर विवाद किया था। श्याम ने बताया कि मुझे इस बात का अफसोस रहेगा कि पत्नी की जान नहीं बचा पाया। उसका कहना है कि तीन-चार बार पूर्व में भी सौरभ ने प्रिया से विवाद किया था, लेकिन प्रिया ने इसकी शिकायत पुलिस को सिर्फ इसलिए नहीं की कि वह मुझे खोना नहीं चाहती थी, क्योंकि आरोपी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। प्रिया का परिवार पहले मूसाखेड़ी में किराए के मकान में रहता था। उसकी ख्वाहिश थी कि वह अपने घर में रहे, इसलिए छह साल पूर्व उसके पति ने 7 लाख में ज्ञानशिला सिटी में फ्लेट ले लिया था। अग्रवाल का परिवार पांच दिन बाद फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था और उसके बाद प्रिया की गोवा और शिर्डी जाने की प्लानिंग थी, लेकिन इसके पहले ही उसकी हत्या हो गई। प्रिया की मासूम बेटी काव्या अभी भी पूरे घटनाक्रम से अनजान है। उसे यह भी पता नहीं कि उसकी मां अब दुनिया में नहीं रही, यहां तक कि जब प्रिया की शवयात्रा घर से निकली तो बेटी को भी पड़ोसी ने उसे दूर रखा। घटना के चार दिन बाद बेटी को उसकी मां के बारे में कुछ नहीं बताया गया, जबकि यह घटना उसके सामने हुई थी।


मम्मी के हाथ के पराठे याद कर रही है बेटी
प्रिया की फोटो लगी तस्वीर के सामने बैठे अग्रवाल परिवार को सांत्वना देने के लिए रिश्तेदार और मिलने-जुलने वाले लोग पहुंच रहे है। वहां जो पहुंच रहा है, उनके आंसू भी प्रिया की बेटी को देखकर निकल पड़ते है। केजी 1 में पढऩे वाली काव्या ने बताया कि मैं डॉक्टर बनूंगी। मम्मी ने कुछ माह पूर्व मेरा जन्मदिन बहुत अच्छे तरीके से मनाया था। वह मम्मी के हाथ के पराठों को सबसे ज्यादा याद कर रही है। बच्ची पुरानी बातें भी बताती रही। बच्ची के कुछ रिश्तेदार उससे बातें करते हुए उसका गम भूलाने की कोशिश भी कर रहे हैं। कभी उससे स्कूल में सीखी कविताएं सुनाने को कहते तो कभी उससे इधर-उधर की बातें करने लगते। पति श्याम की आंखों में भी बात करते-करते आंसू आ जाते हैं। उसका कहना था कि जब वह काम पर जाता था, तब भी उसकी पत्नी और बेटी उसे नीचे छोडऩे आते थे, अब उसे कौन जय श्रीकृष्णा कहेगा। प्रिया की सास ने कहा कि बहू का ही मुझे एकमात्र सहारा था जो कातिलों ने छीन लिया और यह कहते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी। बताया जा रहा है कि जहां वारदात हुई, उसके पास में पहले एक पुलिस चौकी थी, जो बंद है। यहां वापस पुलिस वाले बैठने लग गए हैं। वारदात के बाद इसकी मांग रहवासियों ने पुलिस अधिकारियों से की थी।

Share:

Next Post

अगले सप्ताह शेयर बाजार की कैसी रहेगी चाल, आम बजट और मौद्रिक समीक्षा पर निर्भर

Sun Jan 31 , 2021
नई दिल्ली। शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह काफी उथल-पुथल भरा रहने वाला है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा जैसे बड़े घटनाक्रमों की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे भी […]