
भोपाल। अशोका गार्डन थाने के हिस्ट्री शिटर बदमाश दीपक ठाकुर के जन्म दिन पर कल क्षेत्र के अन्य गुंडे और बदमाशों ने बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर उसे बधाई दीं। इंडस्ट्रीयल एरिया से लेकर अशोका गार्डन और बजरिया इलाके तक अनेको जगाह फ्लैक्स लगाए थे। खास बात यह थी की बधाईकर्ताओं में अधिकतर अलग-अलग इलाकों के बदमाश हैं। दीपक के होर्डिंग्स कल दिन भर अशोका गार्डन इलाके में चर्चा का विषय बने रहे। उसे बधाई देने वालों में चंबल के कुख्यात अपराधी टिंकू तोमर भी शामिल था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved