img-fluid

SEX के दौरान अचानक सो गया पति, पत्‍नी की हो गई मौत

May 07, 2021

लंदन। ब्रिटेन(Britain) में एक कपल(Couple) छुट्टियां मनाने और रोमांटिक एडवेंचर (Holiday and romantic adventure) करने के लिए एक रिजॉर्ट में ठहरा था लेकिन पति को अचानक नींद (Husband to sleep suddenly)आने की वजह से महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी(The woman had to lose her life). इस मामले में कोर्ट ने 52 साल के वॉरेन मार्टिन कॉल्टन(Warren Martin Coulton) (महिला के पति) को गंभीर लापरवाही का दोषी माना और उन्हें 6 साल की सजा (6 years sentence) सुनाई.
नॉर्थ वेल्स लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, मार्टिन अपनी 38 साल की पत्नी क्लेयर व्हाइट के साथ एक लक्जरी लॉज में गए थे. वॉरेन और क्लेयर इस ट्रिप पर काफी एडवेंचर करने के इरादे से आए थे. शराब और ड्रग्स के साथ ही साथ इस ट्रिप पर ग्ल्वज, रेड टेप, व्हाइट टेप जैसी चीजें भी मौजूद थीं.
गौरतलब है कि इस रोमांटिक एडवेंचर के तहत उन्होंने क्लेयर को बांध दिया था और उनके मुंह में मोजा रख दिया था. चूंकि मार्टिन ने काफी ज्यादा नशा किया हुआ था इसलिए उन्हें नींद आ गई थी. वही क्लेयर के हालात खराब होने लगे लेकिन वे बंधी होने के चलते कुछ नहीं कर पाईं और उन्होंने दम तोड़ दिया.



हालांकि ये साफ नहीं है कि मार्टिन ने क्लेयर के मुंह पर टेप भी बांधा हुआ था या नहीं. मार्टिन की सुबह जब नींद खुली तो उसने देखा कि क्लेयर की मौत हो चुकी है. वो मदद मांगने के बजाए मौके से फरार हो गया और रिजॉर्ट के स्टाफ ने महिला की डेड बॉडी को लेकर पुलिस को सूचना दी थी.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद महिला का परिवार काफी शॉक में चले गए थे. क्लेयर की मां जूली डेविस ने कहा कि वे अपनी बेटी के जाने के बाद पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही हैं और वे इस बात को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं कि अब वे अपनी बेटी की आवाज कभी नहीं सुन पाएंगी.
वही इस मामले में क्लेयर की बहन क्रिस्टी राइट ने कहा कि क्लेयर के जाने के बाद से वे पीटीएसडी जैसी बीमारी का शिकार हो चुकी हैं. क्रिस्टी ने कहा कि मुझे सपने आते हैं कि कोई मुझ पर हमला कर रहा है या मुझे मारने की कोशिश कर रहा है. अपनी बहन से अलग होने का दुख हमारा पूरा परिवार बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. 
मोल्ड क्राउन कोर्ट के जज ने विंडो और ऑफिस क्लीनिंग बिजनेस में एक ऑपरेशनल मैनेजर के तौर पर काम करने वाले मार्टिन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे ड्रग्स के इस्तेमाल से बच सकते थे और पांच सालों से शादी के बंधन में बंधे अपनी पत्नी को मौत से बचा सकते थे. मार्टिन को इस मामले में छह साल की सजा सुनाई गई है.

Share:

  • Corona virus का डबल म्यूटेंट उत्तर भारत में बरपा रहा कहर, ये राज्‍य सबसे ज्‍यादा प्रभावित

    Fri May 7 , 2021
    नयी दिल्ली । उत्तर भारत में इस समय सबसे अधिक लोग वायरस (virus) के ब्रिटिश संस्करण से संक्रमित हैं जबकि महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में वायरस का ‘डबल म्यूटेंट’ (Double mutants) प्रकार (वायरस की आनुवांशिकी में दोहरा बदलाव) कहर बरपा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (ACDC) के निदेशक सुजीत सिंह ने दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved