बड़ी खबर

Corona virus का डबल म्यूटेंट उत्तर भारत में बरपा रहा कहर, ये राज्‍य सबसे ज्‍यादा प्रभावित

नयी दिल्ली । उत्तर भारत में इस समय सबसे अधिक लोग वायरस (virus) के ब्रिटिश संस्करण से संक्रमित हैं जबकि महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में वायरस का ‘डबल म्यूटेंट’ (Double mutants) प्रकार (वायरस की आनुवांशिकी में दोहरा बदलाव) कहर बरपा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (ACDC) के निदेशक सुजीत सिंह ने दी है।

सिंह ने यह भी कहा कि सार्स कोव-2 वायरस के बी1.1.7 प्रकार (British type) से देश में संक्रमित होने वाले लोगों के अनुपात में गत एक महीने में 50 प्रतिशत की कमी आई है।

सिंह ने कहा कि पंजाब (482 नमूने), दिल्ली (516 नमूने) सहित उत्तर भारत में वायरस का ब्रिटिश संस्करण प्रमुखता से लोगों को संक्रमित कर रहा है जिसके बाद उसका असर तेलंगाना (192 नमूने), महाराष्ट्र (83) और कर्नाटक (82) में देखा गया।

उन्होंने बताया कि 10 शीर्ष सरकारी प्रयोगशालायें एवं संस्थान गत साल दिसंबर से ही कोरोना वायरस का जीनोम अनुक्रमण कर रहे हैं। सिंह ने बताया कि अबतक 18,053 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया है।


उन्होंने बताया कि जीनोम अनुक्रमण से जुड़ी जानकारी राज्यों से फरवरी में दो बार और मार्च-अप्रैल में चार-चार बार साझा की गई।

उन्होंने बताया कि डबल म्यूटेंट जिसे बी.1.617 के नाम से भी जाना जाता है प्रमुख रूप से महाराष्ट्र (721 नमूने), पश्चिम बंगाल (124), दिल्ली (107) और गुजरात (102) को प्रभावित कर रहा है।

सिंह ने बताया कि वायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का मुख्य रूप से प्रभाव तेलंगाना और दिल्ली में देखने को मिला। इसे जिसे बी.1.315 के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि ब्राजीलियाई प्रकार केवल महाराष्ट्र में मिला और उसका अनुपात नगण्य है।

Share:

Next Post

कोरोना को लेकर कांग्रेस आज है अहम बैठक, Sonia Gandhi करेंगी सांसदों से बात

Fri May 7 , 2021
नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Senior Congress leader Sonia Gandhi) देश में फैली महामारी कोविड-19 (Corona) की स्थिति को लेकर काफी चिंतित है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी इन हालातों पर चर्चा के लिए पार्टी के लोकसभा सदस्यों (Party Lok Sabha members) के साथ आज बैठक करेंगी। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी ( National […]