img-fluid

Shivraj Government के मंत्री ने नाथ को बताया Terrorist

May 27, 2021

  • राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) से मौत के आंकड़ों एवं इंडियन वेरियट का बयान देने पर विवादों में घिरे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) को मप्र सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया (Minister Mahendra Singh Sisodia) ने आतंकवादी (Terrorist) बता दिया है। सिसौदिया कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) में भी मंत्री रहे हैं। सिसौदिया (Sisodiya) ने अपने गृह नगर गुना में कमलनाथ (Kamalnath) के आग लगाने वाले वीडियो पर पलटवार करते हुए कहा कि जैसी भाषा आतंकवादी (Terrorist)  बोलते हैं, वैसी ही भाषा कमलनाथ (Kamalnath) जी बोल रहे हैं। उनपर राजद्रोह का केस दर्ज होने चाहिए। सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस ऐसे समय में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। इस संकटकाल में कांग्रेस (Congress) जमीन पर सेवा करते हुए कहीं नहीं दिखी, लेकिन राजनीति काटने जरूर आ जाती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) अपने कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि आग लगा दो। यही बात तो आतंकवादी (Terrorist)  करते हैं कि सही समय है, आग लगा दो, बम फोड़ दो। कमलनाथ की भाषा आतंकवादियों (Terrorist) जैसी ही है। उन्होंने मांग की कि कमलनाथ पर राजद्रोह का मामला दर्ज होने चाहिए।

मंत्री पर एफआईआर की मांग
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया पर एफआईआर करने की मांग की है। सिसौदिया ने जयवर्धन सिंह को लेकर कहा कि वे आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य हैं। उसके बावजूब भी एक भी बैठक में वह नहीं आए।

Share:

  • एक ध्येय के सूत्र से बंधे थे वीर सावरकर और भगत सिंह

    Thu May 27 , 2021
    लोकेन्द्र सिंह आपने देखा और पढ़ा होगा कि भारत में तथाकथित बुद्धिजीवियों का एक विशेष वर्ग स्वातंत्र्यवीर सावरकर और सरदार भगत सिंह को एक-दूसरे के सामने खड़ा करने का प्रयास करता है। ऐसा करते समय उसकी नीयत साफ नहीं होती। मन में बहुत मैल रहता है। दरअसल, वे स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर को कमतर दिखाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved