img-fluid

हनीट्रैप मामला: पेन ड्राइव का दावा कर फंसे कमलनाथ,आज होगी पूछताछ

June 02, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Senior Congress leader Kamal Nath) से आज एसआईटी (SIT) पूछताछ करेगी। हनीट्रैप मामले (honeytrap cases) की पेन ड्राइव (pen drive) अपने पास होने वाले बयान को लेकर एसआईटी (SIT) ने पिछले दिनों उन्हें नोटिस जारी किया था। मध्यप्रदेश में हनीट्रैप की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने श्यामला हिल्स स्थित उनके आवास पर बुधवार को पूछताछ के लिए रहने को कहा था। एसआईटी दोपहर 12 बजे के बाद उनसे पूछताछ करेगी। साथ ही एसआईटी ने कमलनाथ(Kamalnath) से पेन ड्राइव की भी मांग की । हालांकि एसआईटी के नोटिस के बाद कमलनाथ ने कहा कि उनके पास हनीट्रैप की कोई पेन ड्राइव मौजूद नहीं है।



गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की महिला मित्र ने भोपाल में खुदकुशी कर ली थी। वो मोहाली की रहने वाली थी। बताया जा रहा था कि कुछ दिनों बाद वो उससे शादी करने के वाले थे। खुदकुशी के अगले दिन पुलिस ने उमंग सिंघार के ऊपर केस दर्ज कर लिया था। उसके बाद कमलनाथ ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि उनके पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। उनके कहने का मतलब था कि भाजपा नेताओं के हनीट्रैप वाला वीडियो उनके पास भी मौजूद है। कमलनाथ ने बताया था कि मृतक के परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं की । इसके बावजूद उमंग पर केस दर्ज कर दिया गया। यह राजनीति से प्रेरित केस है, इसे तत्काल वापस लेने की जरूरत है।
दरअसल यह मामला 2019 का है। कुछ महिलाओं ने प्रदेश के कुछ नेताओं और अधिकारियों को अपने जाल में फंसाकर सीडी बनाई थी, जिसके बाद कई आपत्तिजनक वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद सूबे में हंगामा मचा था। इस मामले में कुछ महिलाओं की गिरफ्तारी भी हुई थी, जिसकी सुनवाई इंदौर की एक अदालत में चल रही है।

Share:

  • Nisha Rawal बोली- हां, मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर था, पर मैं साइको नहीं हूं

    Wed Jun 2 , 2021
    मुंबई। टीवी की मशहूर जोड़ियों में शुमार कपल निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) की शादी टूटने (Marriage breakdown) के कगार पर पहुंच चुकी है। कई दिनों से यह बात उठ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन अब पूरी बात जग जाहिर है। दोनों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved