
इंदौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र (Musakhedi area) में रहने वाली नर्सिंग (Nursing) की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने कल रात घर में फांसी ( Hanging) लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
बताया जा रहा है कि कमला पिता रायसिंह मूलत: कुक्षी (Kukshi) की रहने वाली थी। उसके पिता ग्राम पंचायत में मंत्री हैं। वह पिछले कुछ दिनों से यहां नर्सिंग (Nursing) की पढ़ाई कर रही थी। हालांकि घर से सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है। पुलिस आजाद नगर (Police Azad Nagar) मामले की जांच कर रही है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों कमला लॉकडाउन (Lockdown) में घर आई थी, तब गुमसुम थी। छात्रा के परिजन और सहपाठियों के बयान होने के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चलने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved