भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश में राशन के जरिए होगी Modi- Shivraj की ब्रॉडिंग

भोपाल। केंद्र एवं राज्य सरकारें गरीबों को मुफ्त में राशन दे रही है। अभी तक राशन दुकानों से हितग्राहियों को राशन खुले में मिलता रहा है। अगले महीने से 10-10 किलो के थैलों में राशन मिलेगा। खास बात थैले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की फोटो छपी रहेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (Prime Minister Garib Kalyan Other Scheme) के तहत केंद्र सरकार प्रति व्यक्ति 5-5 किलो मुफ्त एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (Chief Minister Annapurna Yojana) के तहत राज्य सरकार 5-5 किलो राशन एक रुपए प्रति किलो की दर पर दे रही हैं। थैले में राशन देने की प्रक्रिया को पीएम मोदी (PM Modi) एवं मुख्यमंत्री की ब्रॉडिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश में 7 अगस्त से थैले में गरीबों को राशन देने की शुरूआत होगी। इसके लिए प्रदेश भर में सभी 25 हजार से अधिक राशन दुकानों पर एक समारोह में हितग्राहियों को थैले में राशन दिया जाएगा। राजधानी भोपाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सभी राशन दुकानों पर हितग्राहियों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

भाजपा ने लगाई संासद विधायकों की ड्यूटी
अन्न वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा ने सभी विधायक, सांसद एवं पार्टी नेताओं की ड्यूटी लगाई है। साथ ही इस दिन मंत्री भी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में किसी एक राशन दुकान पर पहुंचेंगे। इस संबंध में जल्द ही राज्य शासन की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किए जाएंगे।

आयोजन से पहले माफिया पर होगी कार्रवाई
7 अगस्त से थैले में राशन देने की शुरूआत होने से पहले प्रदेश में राशन माफिया के खिलाफ एक्शन होगा। कोरेाना काल में माफिया द्वारा गरीबों का राशन डकारने की शिकायतें सीएमओ से लेकर पीएमओ तक हुई हैं। ऐसे में रीवा, ग्वालियर-चंबल, सागर संभाग के कुछ जिलों में माफिया को चिह्नित किया है। जिसनें गरीबों का राशन हड़पा है। सरकारी सूत्रों से खबर है कि अगले कुछ दिनों के भीतर राशन माफिया पर गाज गिर सकतीक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों से दो टूक कहा है कि यह गरीबों का राशन है। इसमें जो भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें।

 

Share:

Next Post

पाकिस्तानी साइबर ठगोरे प्रदेश को बना रहे हैं निशाना

Tue Jul 20 , 2021
प्रदेशभर में कई मामले सामने आने के बाद एडीजी ने जारी की एडवाइजरी लॉटरी के नाम पर भेज रहे हैं वॉट्सऐप मैसेज… शरीफ बन रहे हैं शिकार इन्दौर। पाकिस्तानी साइबर ठगोरे (Pakistani cyber thugs) देश ( country) में अंतरराष्ट्रीय नंबर (international number) की सीरिज 92 से लोगों को वॉट्सऐप ( whatsapp) मैसेज ( whatsapp) कर लॉटरी […]