img-fluid

फ्रांस: bank से लेकर restaurant तक बिना कपड़े पहने पहुंच जाते हैं लोग, देना पड़ता है ‘नेकेड टैक्‍स’

September 14, 2021

पेरिस। फ्रांस (France) में एक जगह ऐसी है जहां लोग बिना कपड़ों (without wearing clothes) के घूमते-फिरते नजर आ जाएंगे. लोग इस स्थान को ‘नेकेड सिटी’ (‘naked City’) के नाम से भी जानते हैं. फ्रांस के दक्षिण में समुद्र तटीय इलाका Cap D’Agde – AKA वैसे तो प्रकृति की सुंदरता के लिए मशहूर है लेकिन यह जगह ‘एडल्ट टूरिज्म प्लेस’ (‘Adult Tourism Place’) के तौर पर भी पहचान बना चुकी है।

बिना कपड़ों के ही शॉपिंग करने पहुंच जाते हैं लोग
इस तटीय इलाके में सड़कों, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल से लेकर सैलून तक में आपको बिना कपड़ों के लोग दिख जाएंगे. इसी वजह से इसे ‘नेकेड सिटी’ भी कहा जाता है. बैंकों में बिना कपड़ों के ही लोग पहुंच जाते हैं और कोई नहीं रोकता।


बढ़ रही सेक्सुअल एक्टिविटीज
वैसे तो यह स्थान प्रकृतिवादियों (Naturalist) की खास पसंद हुआ करता था. लेकिन अब यह स्थान मौज मस्ती के लिए ज्यादा पहचाना जाने लगा है. चूंकि यहां नेकेड घूमने फिरने पर कोई पाबंदी नहीं है तो इसकी आड़ में इस जगह पर सेक्सुअल एक्टिविटीज बढ़ती जा रही हैं. यहां रेव पार्टी से लेकर स्विंगर्स पार्टी का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसी कारण यहां सेक्स वर्कर्स और एडल्ट शॉप की भरमार हो गई. इन सब वहजों से इस जगह को एक्स-रेटेड माना जाता है।

कब हुई शुरुआत
जगह पर इस तरह की गतिविधियों का इतिहास पुराना है. Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक 1958 से यहां एक रिसॉर्ट में ‘न्यूडिस्ट कैंपसाइट’ मौजूद है, लेकिन 1970 के दशक तक इसी रिसॉर्ट के मालिकों ने इसे पूरे इलाके को ‘नेकेड विलेज’ के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया. मौजूदा दौर में 2 किमी लंबे समुद्र तट पर आपको बिना कपड़ों के ही महिला-पुरुष घूमते मिल जाएंगे. अच्छी खासी भीड़ भी रहती है।

लगता है नेकेड टैक्स
इस रिसॉर्ट पर कोई मुफ्त में नहीं घूम सकता बल्कि इसके बदले बाकायदा ‘नेकेड टैक्स’ देना होता है. पूरे बीच का चक्कर लगाने के लिए 6 पाउंड यानी कि लगभग 611 रुपये देने होते हैं. लेकिन अगर किसी ने इस दौरान कोई गंदी हरकत की तो भारी जुर्माना भी लग सकता है. प्रकृतिवादी आदर्शों को ध्यान में रखते हुए, 13 लाख 2 हजार से भी ज्यादा के जुर्माने का प्रावधान है।

2005 से बदला माहौल
रिपोर्ट के मुताबिक 2005 से पहले यहां का माहौल फिर भी ठीक था. 2005 के बाद बदलाव शुरू हुआ. जब बार और नाइटक्लब की संख्या बढ़ने लगी तो यहां फूहड़ता भी बढ़ी. इसके बाद से ही ‘सेक्स टूरिज्म’ में तेजी आई. यही वजह रही कि कोराना की मार से ये जगह भी अछूती नहीं रही. बड़ी-बड़ी पार्टियां और भारी भीड़ के चलते पिछले साल से ही ये जगह भी कोरोना की मार झेल रही है. फिलहाल कई प्रतिबंध लागू हैं।

Share:

  • गर्लफ्रेंड पाने के लिए युवक ने विधायक को लिखी चिट्ठी, कहा- नहीं है गर्लफ्रेंड, आत्मविश्वास हो रहा कमजोर

    Tue Sep 14 , 2021
    चंद्रपुर । आमतौर पर लोग अपनी क्षेत्र और आसपास की समस्या को लेकर विधायक (MLA) के पास जाते हैं और मांग करते हैं कि उनकी दिक्कतों को दूर किया जाए. लेकिन एक युवक की अजीबोगरीब समस्या जानकर विधायक का भी सिर चकरा गया. दरअसल एक युवक ने विधायक से गर्लफ्रेंड (girlfriend) दिलाने की ही मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved