img-fluid

असम में लड़की से गैंगरेप और मौत के बाद आगजनी, पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग

September 16, 2021

नई दिल्‍ली। असम के कछार जिले (Cachar District of Assam) के सिलचर में उस समय तनावपूर्ण स्थिति हो गई जब एक नाबालिग लड़की का शव मिला। शव मिलने के बाद गुस्‍साएं लोगों ने दुष्‍कर्म और हत्या (rape and murder) का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन कई गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी, हालांकि की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी, बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया ।



बताया जा रहा है कि असम के सिलचर के आश्रम रोड निवासी एक नाबालिग लड़की रविवार को लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद नाबालिग लड़की शव बुधवार को सिलचर के मधुरा घाट से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नाबालिग के अपहरण, रेप और उसकी हत्या के पीछे आश्रम रोड निवासी रोनी दास का हाथ है।

आगजनी और तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दक्षिण असम के डीआईजी देवज्योति मुखर्जी, डीएसपी डॉक्टर कल्याण कुमार दास, ओसी सिलचर सदर, चंदन बोरा, आईसी तारापुर आनंद मेहदी घटनास्थल पर पहुंचे, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए 147 सीआरपीएफ, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैनात किया गया है। उपद्रवी भीड़ को हटा दिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है।

Share:

  • वास्‍तु के हिसाब से घर में जरूर लगाएं ये एक चीज

    Thu Sep 16 , 2021
    नई दिल्ली। फेंगशुई (feng shui) में विंड चाइम (wind chime) को शुभ (Shubh)माना जाता है. आमतौर पर इसका प्रयोग घर की सजावट करने के लिए किया जाता है. माना जाता है कि इसकी मंद-मंद आवाज और छनकार से घर की नकारात्मकता दूर होती है. फेंगशुई (feng shui) के अनुसार, विंड चाइम (wind chime) लगाने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved