img-fluid

रिश्ता फिर हुआ कलंकित… बाप ने की अश्लीलता, मॉ-बेटी ने घर में किया कैद, बाहर बैठकर गुजारी रात

September 20, 2021

  • बरेला के किसानी मोहल्ले की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। शराब के नशे में परिजनों के बीच मारपीट की घटनाएं तो आम है, लेकिन अब नशेड़ी अपने ही परिजनों पर बुरी नियत डालने लगे है। ऐसा ही एक मामला बरेला क्षेत्रातंर्गत किसानी मोहल्ले में सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग 15 वर्षीय बेटी के साथ अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी, किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर पीडि़ता ने अपनी व्यथा मॉ को बतायी। जिसके बाद मॉ-बेटी ने साहस दिखाते हुए आरोपी बाप को कमरे में कैद कर दिया और पूरी रात घर के बाहर रास्तें में बैठकर रोती रहीं। सुबह अपने नजदीकी रिश्तेदारों को सूचना देकर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी।





प्राप्त जानकारी अनुसार बरेला किसानी मोहल्ला निवासी सुनील (बदला हुआ नाम) अपनी पत्नि व बेटी के साथ रहता है, जो कि शराब पीने का आदी है। पुलिस के अनुसार सुनील की अपनी 15 वर्षीय बेटी पर बुरी नजर थी, जो अक्सर उससे किसी न किसी बहाने से छेडख़ानी करता रहता था। बीती रात भी सुनील शराब के नशे में घर आया और जिसके बाद सभी खाना खाकर सो गये। आधी रात को जब सुनील की पत्नि बाथरूम गई तभी सुनील ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकते करना शुरु कर दिया। किशोरी के विरोध करने पर उसने उसका मुंह दबा दिया और मारने पीटने लगा। जैसे ही पीडि़ता की मॉ लौटकर आई तो उसने अपनी आपबीती बतायी। जिसके बाद सुनील ने उसके साथ भी मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और सो गया। जिसके बाद रोती सिसकती मॉ-बेटी ने साहस दिखाया और कमरे से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिया और पूरी रात रास्ते में ही बैठकर रोते हुए गुजारी। सुबह होते ही पीडि़ता ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों को सूचना दी और उनके साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी। शिकायत पर पुलिस ने छेडख़ानी, पॉक्सो सहित मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा।

पूर्व में भी कर चुका था अश्लीलता
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील शराब पीने का आदी है, जो पूर्व में भी अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर चुका था, लेकिन लोक लाज के डर से पीडि़ता ने किसी को कुछ नहीं बताया। इतना ही नहीं जब भी पीडि़ता नहाने जाती तो वह टकटकी लगाकर उसे ताकता रहता और जब भी मौका मिलता उसके साथ छेडख़ानी शुरु कर देता था।

पीडि़ता और उसकी मॉ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया गया है।
अपूर्वा किलेदार, डीएसपी ग्रामीण

Share:

  • गणेश पंडाल पर धक्का लगने पर मचा बवाल

    Mon Sep 20 , 2021
    पनागर के परियट पिपरिया की घटना जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्रातंर्गत परियट पिपरिया मेन रोड में गणेश पंडाल के सामने विसर्जन के लिये एकत्रित हुई भीड़ पर बाईक सवार युवकों को धक्का लगने से जमकर बवाल मचा। चारों तत्वों ने बाईक सवार युवकों को जमकर पीटा और उनकी बाईकों में भी तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved