img-fluid

Dengu के डंक के साथ कोरोना भी पसार रहा पैर

September 22, 2021

  • हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, तीसरी लहर की व्यवस्थाओं पर सरकार को देनी है रिपोर्ट

जबलपुर। आज से जिले के प्रायमरी स्कूल ओपन हो गये है तो वहीं कोरोना भी दबे पैर रफ्तार पकड़ता जा रहा है। रोजाना तीन से चार कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे है। वहीं शहर में डेंगू कहर ढा रहा है, रोजाना के डेंगू के भी 15 से 20 मरीज सामने आ रहे है। अस्पताल मरीजों से भरे पड़े है, ऐसे में तीसरी लहर की आहट की भी संभावना भी व्यक्त की जा रहीं है। हाईकोर्ट में आज बुधवार को कोरोना संबंधी मामले में सरकार को अपनी स्टेटस रिपोर्ट देना है। जिस पर सुनवाई जारी है।



उल्लेखनीय है कि शहर में डेंगू कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के नये 20 मरीज सामने आये है तो वहीं अब तक डेंगू मरीजों का आकड़ा 538 को पार कर गया है। वहीं ननि की टीमे लगातार सर्वे कर लार्वा विनिष्टीकरण के कार्य में जुटी हुई है, लेकिन मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। वहीं कोरोना ने भी अपनी रफ्तार पकडऩा शुरु कर दिया है। कोरोना के रोजाना तीन से चार नये मरीज सामने आ रहे है। वहीं प्रशासन ने प्राथमिक शालाओं को भी आज से ओपन कर दिया है, हालांकि स्कूल प्रबंधनों को पूरी एहतियात व सावधानी के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है, लेकिन सब भली भांति जानते है कि बच्चों पर अंकुश लगाना किसी के वश में नहीं है। यदि इस बीच कोरोना की तीसरी लहर आई तो स्थिति भयावह होगी।

3 दिन में आये 8 मरीज

  • 21 सितंबर-3 कोरोना मरीज
  • 20 सितंबर-3 कोरेाना मरीज
  • 19 सितंबर-2 कोरोना मरीज

Share:

  • Dengu के एक ही दिन में 27 नए मरीज, lab technician महिला की मौत

    Wed Sep 22 , 2021
    वार्ड 25 समेत कमरी मार्ग, बेगमबाग, तोपखाना, दानीगेट, दौलतगंज, जूना सोमवारिया, जानसापुरा, नलियाबाखल क्षेत्र आए डेंगू की चपेट में-सर्वे टीम लार्वा तलाशने निकली उज्जैन। कल दोपहर बाद चरक अस्पताल की लेब टेक्निशियन महिला की उपचार के दौरान इंदौर में मौत हो गई। एक दिन पहले ही उक्त महिला की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved