img-fluid

मप्र में कोरोना के 6380 नये मामले, दो की मौत, सक्रिय मरीज भी 30 हजार के पार

January 17, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में तेजी से इजाफा (Rapid increase) हो रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 6380 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 1785 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 08 लाख, 30 हजार, 923 हो गई है। साथ ही सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़कर 30 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, राज्य में दो दिन बाद कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

बता दें कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 16 दिन में छह हजार के पार जा पहुंची है। राज्य में एक दिन पहले यानी शनिवार को 5315 नये संक्रमित मिले थे। इससे पहले गुरुवार को 4031 और शुक्रवार को 4755 नये मामले सामने आए थे। नये मामले अधिक संख्या में सामने आने से राज्य में सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 82,703 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 6380 पॉजिटिव और 76,323 निगेटिव पाए गए, जबकि 345 सेम्पल रिजक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 7.7 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 1852, भोपाल-1175, ग्वालियर-756, जबलपुर-482, सागर-196, उज्जैन-153, विदिशा-117, सीहोर-102, रतलाम-101, अनूपपुर-43, अशोकनगर-33, बालाघाट-22, बड़वानी-89, बैतूल-57, भिंड-35, बुरहानपुर-29, छतरपुर-35, छिंदवाड़ा-35, दमोह-59, दतिया-31, धार-74, डिंडोरी-43, होशंगाबाद-42, झाबुआ-59, कटनी-64, खंडवा-74, खरगौन-85, मंडला-31, मुरैना-44, नरसिंहपुर-32, निवाड़ी-32, रीवा-31, सतना-32, शहडोल-78, शिवपुरी-37, सिंगरौली-28, उमरिया-69 के अलावा शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। राज्य में आगर मालवा एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आज नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,545 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 47 लाख 58 हजार 749 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 8,30,923 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,90,269 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 1785 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 25,516 से बढ़कर 30,109 हो गई है। इधर, प्रदेश में 16 जनवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 20 हजार 927 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 74 लाख 63 हजार 788 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इंदौरः मेदांता अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

    Mon Jan 17 , 2022
    – धुआं उठने के बाद भी नहीं बजा फायर अलार्म, मरीजों को आनन-फानन में किया शिफ्ट, कलेक्टर ने दिये जांच के निर्देश इंदौर। शहर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) की चौथी पर बने मेडिकल आईसीयू (Medical ICU built on the fourth) में रविवार शाम को अचानक आग (Fire breaks) लग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved