img-fluid

इन शानदार सुपरकुल रिस्ट वॉच के बिना आपकी पर्सनालिटी है अधूरी !

April 09, 2022

मुंबई। हाथ में एक सुंदर सी घड़ी व्यक्ति की पर्सनालिटी (personality) में चार चांद लगा देती है, साथ ही साथ आपसे मिलने वाले व्यक्ति के सामने भी आपके लुक (Look) और इमेज (Image) को ग्रो करने में काफी मददगार साबित होती है। हम हर बार पॉकेट (Pocket) से  मोबाइल (Mobile) निकालकर समय नहीं देख सकते हैं, इसलिए रिस्ट वॉच की जरुरत हमेशा बनी रहती है। अगर आप कॉलेज या आफिस में वर्किंग है तो ये शानदार रिस्ट वॉच आपके लिए है बहुत ही फायदेमंद। इन रिस्ट वॉच से आपकी पर्सनालिटी में जहां गजब का आकर्षण देखने को मिलेगा वहीं इसकी डिजाइन और फिचर्स देख के सामने वाला पर्सन आपकी तरफ ऑट्रेक्ट हुए बिना रह नहीं पाएगा। तो देर किस बात की अभी अपनी पसंदीदा वॉच को कम दाम पर तत्काल ऑर्डर कर सकते हैं Amazon से और घर बैठे आप इसे हासिल कर सकते हैं।



इन शानदार रिस्ट वॉच में आपको मिलता है क्वार्ट्ज, वॉच डिस्प्ले टाइप: डिजिटल और डे और डेट सेटिंग सिस्टम साथ ही साथ ये रिस्ट वॉच वाटरप्रूफ भी है, उपयोगकर्ता इसे पानी के छींटे, बारिश के पानी, नहाते समय या शॉवर के समय और स्वीमिंग पुल में तैरने के दौरान भी आसानी से पहन कर अपना काम कर सकते हैं। इन शानदार रिस्ट वॉच से आप एक साथ कई कार्य कर सकते हैं जैसे इसमें कैलेंडर,  क्रोनोग्रफ़, वीक डिस्प्ले, एलईडी डिस्प्ले, काउंटडाउन, डिजिटल प्रोटेस्ट फिचर्स के साथ इसमें आपको बैंड सामग्री जो कि सिलिका जेल की बनी है मिलती है। इन रिस्ट वॉच के साथ में आपको मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के खिलाफ 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।

Share:

  • इमरान ने अपने राज में अब तक 18 लाख करोड़ का लिया कर्ज, पाक के बाकी पीएम से है ज्यादा

    Sat Apr 9 , 2022
    इस्लामाबाद । इमरान खान (Imran Khan)…वह खिलाड़ी जिसके नेतृत्व में पाकिस्तान (Pakistan) ने 1992 में विश्वकप जीता. इसके बाद पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान की मुहब्बत में लड़कियां नारे लगा रही थीं. इमरान खान जब अपने इलाके में पहुंचे तब गोलियां चलाकर जश्न मनाया गया. इसके बाद इमरान ने जनता को नए पाकिस्तान के सपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved