
इंदौर। शहर में भी धर्म विशेष के स्थलों के सामने लाउडस्पीकर के माध्यम से आज से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। कल शाम को मालवा मिल के पुराने गेट के सामने एक हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने यहां के मंदिर पर लाउडस्पीकर भेंट किए। किसी प्रकार का विवाद न हो, इसको लेकर तीन थानों का पुलिस बल यहां लगाया गया था।
इसके पहले चन्द्रभागा के मंदिर पर लाउडस्पीकर भेंट किए जा चुके हैं। यहां भी दिन में 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। कल मालवा मिल के पुराने गेट पर बने मंदिर पर हिन्द स्वराज संगठन के कार्यकर्ता इक_ा हुए। कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए तीन थानों का पुलिस बल यहां लगाया गया था, ताकि किसी विवाद की स्थिति निर्मित न हो। यहीं सामने काजी की चाल में मस्जिद बनी हुई है।
संगठन के अमित पांडेय और योगेश ठाकुर ने कहा कि जब मस्जिदों से लाउडस्पीकर का शोर हो सकता है तो हम लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा क्यों नहीं पढ़ सकते? इसके बाद आज से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया गया है। नमाज के समय लाउडस्पीकर पर चालीसा बजाने की घोषणा संगठन ने की है। हालांकि यहां पुलिस की ओर से एहतियात बतौर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved