img-fluid

इस महिला ने जीभ को दो भागों में बांटा, वजह जान आप भी दंग रह जाओगे

May 17, 2022

नई दिल्ली। कैलिफ़ोर्निया (california) की रहने वाली ब्रायना मैरी शिहादेह को अलग ही शौक है. ब्रायना एक ड्रेडलॉक कलाकार हैं, जिन्हें शरीर में बदलाव का शौक है, उन्होंने ऑपरेशन (surgery) के जरिए अपनी जीभ के दो टुकड़े करा लिए हैं.

अपनी इस कोशिश की वजह से वह अब एक ही समय में दो अलग-अलग चीजों का स्वाद ले सकती है. ब्रायना इस शौक की वजह से काफी फेमस हो चुकी हैं, इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके 2 लाख 28 हजार फॉलोवर हो चुके हैं.

अपनी जीभ को बीच से डिवाइड करने के बाद ब्रायना अब एक ही समय में दो अलग – अलग चीजों का टेस्ट ले सकती हैं. ब्रायना ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. ब्रायना(Brianna) उस वीडियो में एक ही समय में स्प्राइट (सॉफ्ट ड्रिंक) और पानी पीने की कोशिश करती हैं.



वीडियो में कैप्शन दिया गया है “आप पहले कौन से दो फ्लेवर ट्राई करेंगे?” बाद में वह वीडियो में एक साथ दो ड्रिंक टाई करती नजर आती हैं.

ब्रायना मैरी शिहादेह नीचे झुकती हैं और अपनी विभाजित जीभ से एक ही समय में दोनों ड्रिंक्स का स्वाद लेने लगती हैं. इसे चखने के बाद, उन्होंने वीडियो पर कैप्शन में लिखा, ‘यह मेरे दिमाग को अजीब लगता है.’ इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, साथ ही इस वीडियो पर 12 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

खतरनाक है ये प्रक्रिया
मेडिकल साइंस के अनुसार जीभ को दो भागो में विभाजित करना काफी खतरनाक है, और इससे ब्रेन हैम्रेज, इंफेक्शन और नसों के डैमेज होने का काफी खतरा रहता है.

Share:

  • Birthday Special: पद्मश्री मिलने की खबर से अनजान थे Pankaj Udhas, दोस्त ने बताया तो दी थी मजेदार प्रतिक्रिया

    Tue May 17 , 2022
    डेस्क। पंकज उधास एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनका जिक्र होते ही हर किसी के मन में गजलें और प्यार भरे गाने आ जाते हैं। उनकी गजलें हर किसी के बेचैन मन को पल भर में शांत कर देने का काम करती हैं और उनके द्वारा गाए हुए प्यार भरे गाने सीधा दिल में उतर जाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved