खंडवा । नूपुर शर्मा के समर्थन (Support Nupur Sharma) को लेकर शहर के एक युवक को पाकिस्तान से फोन कॉल और सोश्यल मीडिया पर धमकी (threats on social media) मिली है,युवक ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज (complaint filed) करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, युवक ने जिस इंटरनेशनल नंबर से धमकी मिली उसे भी पुलिस को बताया है। वहीं मैसेज भी पुलिस को बताएं है जिसमें धमकियां है।
युवक असीम पिता सुशील जायसवाल निवासी नाकोड़ा नगर खंडवा हिंदू स्टूडेंट आर्मी के अध्यक्ष माधव झा और अन्य लोगों के साथ मामले की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था। युवक पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved