img-fluid

दादी की फटकार से नाराज पोती ने खाया जहर, अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत

November 25, 2022

उज्जैन। एक 17 वर्षीय किशोरी की जहर (Poison) खाने से मौत हो गई। किशोरी और उसकी मां, दादी के पास अपने हिस्से की जमीन मांगने गई थी। मां का आरोप है कि दादी (Grandmother) ने कहा कि मेरे लिए तुम मर गए हो, जहर खा लो। इस पर नाराज पोती ने जहर खा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


झारड़ा थाना पुलिस (Jharda Police Station) के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रलायता पीर निवासी उर्मिला पिता शंकरसिंह सोलंकी, आयु 17 वर्ष ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शुक्रवार को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के दौरान पंचानामा बना रही पुलिस को मृतिका के मामा ईश्वर सिंह (Ishwar Singh) ने बताया कि उर्मिला के पिता की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई। मां-बेटी अलग रहते हैं। इस बीच उर्मिला की दादी ने जमीन का बंटवारा किया, जिसमें अन्य पुत्रों को जमीन दी लेकिन उर्मिला की मां को हिस्सा नहीं दिया।

गुरूवार को जब मां-बेटी दादी के पास अपने हिस्से की जमीन मांगने गई तो बहस हुई। उर्मिला को दादी ने भी फटकार लगाई और धक्का देते हुए कहा कि मेरे लिए तो तुम मर गए, खालो जहर। इसके बाद उर्मिला घर आई और जहर खा लिया।

Share:

  • राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मिली जमानत

    Fri Nov 25 , 2022
    इंदौर। इंदौर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी  दया उर्फ ​​प्यारे उर्फ ​​नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) है। इस शख्स को उज्जैन के नागदा इलाके (Nagda area of Ujjain) से गिरफ्तार किया गया था जिसको आज न्यायिक दंडाधिकारी महोदय प्रथम श्रेणी इंदौर प्रत्युष चतुर्वेदी (Indore Pratyush Chaturvedi) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved