
लुधियाना । पंजाब में (In Punjab) लुधियाना अदालत परिसर के पास (Near Ludhiana Court Complex) कुछ लोगों के बीच फायरिंग में (In Firing between Some People) 2 लोग घायल हो गए (Two People Injured)। घायलों में एक हिमांशु नाम का युवक है। उसके हाथ पर गोली लगी है।
गोलियां चलने के बाद अदालत परिसर में भगदड़ मच गई। घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। हिमांशु अपने दोस्त गुरचरण के साथ थाना मॉडल टाउन में दर्ज केस की पेशी पर कोर्ट आया हुआ था।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत लिया है। घटना स्थल पर पुलिस को गोलियों के तीन खोल मिले हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved