
इंदौर (Indore)। दशहरे मैदान में चल रहे मेले मैं आज रात करंट लगने से एकझूले वालेकी मौत हो गई।। अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि झूला खोलते समय एक युवकअल्ताफ को करंट लग गया। गंभीर अवस्था में उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। टीआई गोपाल परमार ने बताया कि मम्मी की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved