
आगर-मालवा । मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में (In Agar-Malwa of Madhya Pradesh) भांग का प्रसाद खाने के बाद (After Eating Cannabis Prasad) 40 लोगों की तबीयत (Health of 40 People) बिगड़ गई (Deteriorated) । इनमें से 15 को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नलखेड़ा तहसील के ग्राम मोल्याखेड़ी में सोमवार की रात को शिव की शाही सवारी निकाली गई। इस मौके पर लोगों को प्रसाद बांटा गया, जिसे खाने के बाद लगभग 40 लोगों को नशा होने लगा। इनमें आठ बच्चे भी शामिल थे।
ऐसा भांग खाने के चलते होना बताया गया। जब तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें नलखेड़ा अस्पताल ले जाया गया। स्वास्थ विभाग के मुताबिक बीमार लोगों को उपचार के लिए नलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और उनका उपचार किया गया, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
बताया गया है कि सावन माह में सोमवार को महादेव की शाही सवारी है, बीते रोज सोमवार की शाम को भी ऐसा ही हुआ। आरती हुई और उसके बाद प्रसाद बांटा गया। प्रसाद मूंगफली को पीस कर बनाया गया था, जिसमें भांग भी मिलाई गई थी। सभी भक्तों को यह वितरित किया गया और रात साढ़े आठ बजे के बाद नाचते गाते भक्तों को भारीपन का महसूस हुआ और उन्हें उल्टियां भी होने लगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved