
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. छोटी-छोटी बच्चियों के माता-पिता उन्हें मदरसे में पढ़ाई करने के लिए भेज रहे थे, लेकिन मदरसे में एक मौलवी उन्हें पढ़ाने की बजाय कुछ और ही काम कर रहा था. यहां मदरसे में एक मौलवी उर्दू सिखाने के नाम पर 5-6 साल की मासूम बच्चियों के साथ रेप करता था. इतना ही नहीं मौलवी बच्चियों को गंदा वीडियो भी दिखाया था.
मौलवी ये घिनौनी वारदात 2 महीने से कर रहा था. जब बच्चियों ने मौलवी से कहा कि वो इसके बारे में अपने घरवालों से शिकायत करेंगी तो मौलवी ने उन्हें खूब धमकाया और जान से मार देने की बात कही, लेकिन मदरसे में से एक बच्ची ने अपने घरवालों को मौलवी की गंदी हरकतों के बारे में बता दिया. शिकायत के बाद बच्ची के घरवालों ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मदरसे में पहुंची और आरोपी मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मलसी गांव के रुद्रपुर के पास एक हवेली है, जिसमें मौलवी बच्चियों को उर्दू पढ़ाने के लिए बुलाता था. मौलवी बच्चियों को डराता था कि उसके पास जादुई शक्तियां हैं और अगर उन्होंने मौलवी की करतूत के बारे में किसी को बताया तो वो जिन्न की मदद से बच्चियों के माता-पिता की हत्या करवा देगा.
ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मौलवी अवैध तरीके से मदरसे में बच्चियों को पढ़ा रहा था. वो बड़ी लड़कियों एक्स्ट्रा काम देकर मदरसे में उन्हें रोककर गंदी हरकतें करता था. उन्होंने बताया कि 5 बच्चियों के बयान में रेप करने की बात सामने आई है. मदरसे की और बच्चियों की काउंसलिंग कराई जाएगी.
मौलवी मदरसे की बच्चियों को पोर्न विडियो दिखाता और उनकी भी गंदी वीडियोज रिकॉर्ड करता था. मौलवी की इन हरकतों से सारी बच्चियां पीड़ित थीं. आरोपी मौलवी का नाम शब्बीर राजा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved