जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

गर्दन में दर्द से नही मिल रहा छुटकारा तो बेहद काम आएंगे ये नुस्‍खे, मिलेगी राहत

नई दिल्ली. आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सेहत सबंधी कई समस्‍याओं से परेशान रहते हैं, उन्‍ही मे से एक गर्दन में दर्द (neck pain) की है . इसके अलावा कुछ लोग चक्कर (Headache) की भी समस्या महसूस करते हैं, जिसके कारण उनके दिन भर के काम प्रभावित हो सकते हैं. इसके पीछे कारण गलत तरीके से सोना या तकिए का गलत तरीके से इस्तेमाल करना हो सकता है. ऐसे में कुछ आसान से तरीकों को अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है.

गर्दन के दर्द से कैसे पाएं छुटकारा?
आज का गर्दन दर्द (Neck Pain) की परेशानियों से निजात पाने के उपाए बताने वाले हैं. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अक्सर लोगों को सुबह उठने के बाद गर्दन में दर्द (Neck Pain tips) महसूस हो तो किन तरीकों से इस दर्द को दूर किया जा सकता है.

1. अगर गर्दन में दर्द महसूस हो रहा है तो ऐसे में आप आईस पैक या ठंडे पानी का पट्टा प्रभावित स्थान पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से गर्दन की मांसपेशियों की सूजन को दूर किया जा सकता है.

2. गर्दन के दर्द को दूर करने के लिए आप हीट पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके गर्दन की मांसपेशियों के दर्द(muscle aches) को दूर किया जा सकता है.



3. हल्के हल्के हाथों से गर्दन की मसाज करने पर न केवल गर्दन की अकड़न दूर हो सकती है बल्कि मांसपेशियों के दर्द को भी दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप मसाज के लिए सरसों के तेल और नारियल के तेल के अलावा तिल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

4. गर्दन के दर्द से बचने के लिए आप पेट के बल सोने से बचें. आप करवट लेकर सो सकते हैं.

5. अगर गर्दन का दर्द बढ़ता ही जा रहा है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. हो सकता है कि सोने के कारण गर्दन की नस पर दबाव पड़ा हो जिसके कारण ये दर्द हो रहा हो.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्‍टर सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

MP: आदिवासी-मुस्लिम समुदाय में हुई फायरिंग, 1 की मौत, 40 घायल

Sat Mar 19 , 2022
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले (Raisen district of Madhya Pradesh) के सिलबानी के चंदपुरा खमरिया ग्राम (Chandpura Khamaria Village) में देर रात दो समुदायों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाई। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह […]