img-fluid

दादी को ‘भगा’ ले गया पोता, 5 बच्चों की मां है महिला… दो परिवारों में तनाव

December 21, 2024

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में एक युवक पर खुद से दोगुनी उम्र की महिला को भगाने का आरोप लगाया है. दोनों रिश्ते में दादी और पोता लगते हैं. फिलहाल, युवक का परिवार एसपी के पास पहुंचा है और कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, 20 साल का युवक तीन महीने से लापता है और महिला भी गायब है. महिला पांच बच्चों की मां बताई जा रही है. महिला के घरवालों का आरोप है कि युवक उनकी बूह को लेकर फरार हुआ है. उधर, वहीं, युवक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा तीन महीने से लापता है और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है.


जानकारी के अनुसार, महिला के घर से 7-8 लाख रुपये के गहने भी गायब हैं और अब दोनों परिवार आमने सामने हैं. युवक के परिजनों ने शुक्रवार को मारपीट का आरोप लगाया और एसपी से शिकायत की. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बचाया था और अब वह रिश्तेदारों के घर पर रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक करीब तीन महीने पहले 11 सितंबर को दुबई जाने की बात कहते हुए घर से गया था. उधर, पहली बार महिला 29 अक्टूबर को घर से लापता हो गई थी. लेकिन दो दिन बाद उसे खोज लिया गया था. हालांकि, 11 नवंबर को महिला फिर से लापता हो गई और अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है.

Share:

  • फिनिक्स मॉल के आसपास के हिस्सों में सर्विस रोड के लिए लाइनें होंगी शिफ्ट

    Sat Dec 21 , 2024
    नर्मदा की मेन लाइनों के कारण काम शुरू कराने में दिक्कतें निजी एजेंसी को सौंपेंगे काम इंदौर। नगर निगम द्वारा फिनिक्स मॉल के समीप सर्विस रोड का निर्माण कार्य किया जाना है। इसके लिए वहां वर्षों पुरानी नर्मदा की मेन लाइनों को शिफ्ट करने के लिए अब निगम ने टेंडर जारी किए हैं। एजेंसी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved