img-fluid

उल्लू ऐप से हटाया अश्‍लील कंटेस्टेंट्स, CEO और एजाज खान को नोटिस जारी

May 03, 2025

मुंबई। एक्टर एजाज खान (Ejaz khan) का शो हाउस अरेस्ट उस वक्त विवादों में आया जब शो के कई अश्लील क्लिप्स (Porn clips) सोशल मीडिया पर वायरल हुए। यह शो उल्लू ऐप (Ulloo aip) पर प्रसारित होता था। शो के लेकर हुए जोरदार विवाद के बाद अब उल्लू ऐप ने उस शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। शो के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे उसमें एजाज खान कंटेस्टेंट्स से कपड़े उतारने, सेक्स पोजिशन दिखाने जैसे टास्क देते नजर आ रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ullu (@ulluapp)


उल्लू ऐप से हटा एजाज खान का शो
एजाज खान के शो के वीडियो वायरल होने के बाद और उसपर मचे बवाल को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ को स्वतः संज्ञान लेते हुए समन भेजा था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने 9 मई को दोनों को उपस्थिति होने को कहा है। इस बीच उल्लू ऐप से विवादित शो के सभी एपिसोड्स को हटा दिया गया है।


11 अप्रैस से शुरू हुआ था शो
एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट 11 अप्रैस से उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो एजाज खान के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। इस पूरे मामले में अभी तक एजाज खान और मेकर्स का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

एजाज खान की बात करें तो यह पहली बार नहीं है जब वो किसी विवाद में फंसे हैं। एजाज खान इससे पहले तब चर्चा में आए थे जब वो ड्रग्स केस में जेल गए थे। एजाज खान बिग बॉस 7 का हिस्सी भी रह चुके हैं। बिग बॉस 7 में एजाज खान एक वाइल्ड कार्ड एंट्री थे।

Share:

  • उत्तराखंड में तस्करों के पास मिला 1 करोड़ रुपए की कीमत वाला सांप

    Sat May 3 , 2025
    देहरादून। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने शुक्रवार को तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे दुर्लभ किस्म का दो मुंहा लाल सैंड बोआ सांप (Sand Boa Snake) बरामद किया है। जो कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (संशोधित) के तहत संरक्षित प्राणियों की सूची में आता है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद संरक्षित प्रजाति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved