img-fluid

किन्नरों के विवाद में नया मोड, 15 ने पलटी मारी

May 14, 2025

  • धर्मान्तरण का आरोप निराधार बताया, बहकावे में आने की बात कही

इन्दौर। किन्नरों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर एडीएम द्वारा बैठाई गई जांच और विवादों की कड़ी में एक और नया मोड़ आ गया है। लगभग 15 किन्नर जो अपने ही अन्य ग्रुप पर धर्मान्तरण और बीमारी के इंजेक्शन लगाए जाने जैसे गंभीर आरोप लगा रहे थे, उन्होंने इन आरोपों को ही अब निराधार बताया है। एडीएम कार्यालय में पहुंचकर लगभग 50 किन्नरों ने न केवल अपनी बात रखी, बल्कि जांच के लिए एक नया बिन्दु भी खड़ा कर दिया है।


लम्बे समय से क्षेत्र मे नेग मांगने को लेकर चल रहे किन्नरों के विवाद ने एक नया ही रूप ले लिया है। कल तक कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर गंभीर आरोप लगाने व प्रदर्शन करने के बाद लगभग 15 किन्नरों ने उक्त आरोपों को ही झूठा साबित करते हुए लिखित में आवेदन देकर एडीएम से नई गुजारिश की। अंकिता कुंवर, पूजाबाई, नेहा कुंवर, बुलबुल कुंवर, सिमरन, बड़ी सिमरन, रूबी, मनीषा, राधिका कुंवर ने लिखित में माफीनामा दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि पूर्व में उनके द्वारा सीमा हाजी एवं पायल हाजी पर जो आरोप लगाए गए थे, वह झूठे हैं। इन बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने सपना हाजी व राजा हाशमी के कहने पर यह आारोप लगाए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से माफी मांगते हुए किन्नरों ने कहा कि हमारा कोई धर्म नहीं है, हम सभी एक हैं। इस तरह के आरोप लगाकर विवाद पैदा किया जा रहा है, यह सिर्फ क्षेत्रीय विवाद है?

Share:

  • वीआईपी परस्पर कॉलोनी के 2 हजार उपभोक्ता राजेंद्र नगर बिजली झोन में मर्ज, नहीं लगाना होगा 3 किमी का चक्कर

    Wed May 14 , 2025
    बिजली झोन… पुराने परिसीमन को बदलने की शुरुआत शहर में 30 हजार उपभोक्ता वाले झोन में होना है परिवर्तन इंदौर। शहर के पश्चिम-मध्य भाग की पॉश कालोनी में शामिल वीआईपी परस्पर नगर का बिजली झोन प्रशासकीय कारणों से बदल दिया गया है। पहले यह कॉलोनी हवा बंगला झोन में शामिल थी। अब यह कॉलोनी राजेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved