img-fluid

पत्नी पति से बोली अपने पापा को मार दे, लवर संग गंदा वीडियो भी भेजा

June 25, 2025

नई दिल्‍ली। हरियाणा (Haryana) में मगन उर्फ अजय (Ajay) नाम के एक युवक ने आत्महत्या (suicide) कर ली। खौफनाक कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने पत्नी पर बेवफाई के आरोप लगाए हैं। साथ ही मगन का कहना था कि पत्नी और उसका प्रेमी उसपर पिता की हत्या करने का दबाव बना रहे थे, ताकि जमीन बेची जा सके। फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है। खबर है कि आत्महत्या से पहले मगन को उसकी पत्नी ने एक अश्लील वीडियो भेजा था।

घटना हरियाणा के डोभ गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मगन के परिवार का कहना है कि पत्नी दिव्या ने उसके एक वीडियो भेजा था, जिसके बाद वह कापी परेशान था। इससे आघात होकर मगन ने बीते सप्ताह फांसी लगा ली। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला और युवक कमरे में बैठे हुए हैं। इस दौरान युवक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और महिला अश्लील डांस कर रही है।


मरने से पहले क्या बता गए मगन
मगन ने बताया है कि पत्नी दिव्या और उसका प्रेमी दीपक उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और रुपयों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में बताया है कि दीपक महाराष्ट्र पुलिस में है और संभाजीनगर का रहने वाला है। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने और अपने बेटे को दादा-दादी के पास रहने देने की इच्छा जताई है। साथ ही यह भी बताया है कि दिव्या पहले से शादीशुदा थी। 18 जून को मगन की लाश गांव के पेड़ से लटकी मिली थी।

वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं मगन अपनी पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक, जो औरंगाबाद (संभाजीनगर) का है और पुलिस में है। उन दोनों की वजह से सुसाइड कर रहा हूं। उन्होंने मुझे बहुत डिस्टर्ब कर रखा है। मेरे से पैसे मांगते हैं। आज दोनों इकट्ठे हैं इगतपुरी में एक रूम में और बोल रहे हैं कि अपने पापा को मार दे और उसकी जो जमीन तेरे नाम आए वो बेच के मुंबई में जमीन लेंगे। मैं ये तो नहीं कर सकता, तो मैं खुद सुसाइड कर रहा हूं।’

उन्होंने बताया कि दिव्या के प्रेमी के प्रमोशन के लिए भी रुपये को लेकर उसपर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘दीपक को प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपये चाहिए थे, उसका दबाव भी मेरे ऊपर बनाया। मैंने डेढ़ लाख गेहूं बेचकर दिव्या को दे दिए। और 2 लाख रुपये 9 जुलाई को मैंने सुनार के पास कड़ा गिरवी रख दिया और दिव्या के खाते में डलवा दिए। हमारे घर एक कॉपी रखी है, जिसमें ट्रांजेक्शन हिस्ट्री सबकुछ है। अब डेढ़ लाख रुपये मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि पापा को भी मार दे…। इन दोनों की वजह से सुसाइड कर रहा हूं…।’

उन्होंने बताया, ‘इसने दिव्या ने पहले शादी कर रखी है मुंबई में, जिसका पता मुझे डेढ़ साल बाद चला। तब यह प्रेग्नेंट थी। तब मैंने वकील से सलाह ली, तो वकील बोला कि अगर हिंदू धर्म में बगैर तलाक शादी की है तो तू इसे छोड़ दे तो वो जेल चली जाएगी। मैंने फिर भी कुछ नहीं किया और सेटलमैंट कर चुप कराया। अब तीसरा यह दीपक है, जिसके साथ घूम रही है…। मुझे न्याय दिलाया जाए…।’

Share:

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सोनम और राज कुशवाहा ने स्‍वीकारी प्रेम संबंध की बात

    Wed Jun 25 , 2025
    इंदौर । इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मेघालय (Meghalaya) में हुई हत्या के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा मेघालय पुलिस ने किया है। पुलिस का कहना है कि राजा की पत्नी और उसकी हत्या में भागीदार सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved