img-fluid

MP: छतरपुर में आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता, पुलिस ने चोरी के शक में बेरहमी से पीटा…

July 20, 2025

छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने कुछ आदिवासी युवकों (Tribal youth) को चोरी की शक में गिरफ्तार किया और फिर उसके बाद उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। आदिवासियों का यह भी आरोप है कि थाने के अंदर पुलिस कर्मियों ने उन्हें बेरहमी से मारा और उनके प्राइवेट पार्ट में पानी के साथ लाल मिर्च मिलाकर डाल दी।

जानकारी के अनुसार नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने चोरी के आरोप में कुछ आदिवासियों को नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव धर्मपुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मीरा आदिवासी नाम के युवक को छोड़ दिया और उसके बाद प्रताप श्री राम रितु और बालंदी आदिवासी को एक बार फिर नौगांव थाना बुलाया और उसके बाद थाने के अंदर ही उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर देना शुरू कर दिया।


युवकों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई और कपड़े उतारकर उन्हें बेल्टों और डंडों से पीटा गया। इसके निशान उनके शरीर पर मौजूद हैं। पीड़ित युवक प्रताप आदिवासी ने बताया कि पुलिस ने थाने के अंदर पहले तो उससे कपड़े उतरवाए और उसके बाद उसे पूरी तरह नग्न कर दिया। पूरे शरीर में बेल्टों और डंडे से मारपीट की और उसके बाद पानी में लाल मिर्च मिलाकर गुप्तांगो में डाल दी। मारपीट करने के बाद चारों युवकों को थानेदार ने छोड़ दिया। चारों युगों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। युवक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे लेकिन पुलिस की बात सामने आते ही किसी ने भी उनका इलाज नहीं किया।

19 जुलाई को आदिवासियों के साथ भीम आर्मी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। धरने के दौरान जिन लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट की थी, वह अर्ध नग्न अवस्था में एसपी ऑफिस पहुंचे। आदिवासी समाज के कई पुरुष और महिलाएं बच्चे भीम आर्मी के सहयोग से एसपी ऑफिस के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच आदिवासियों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए|

जिस वक्त आदिवासी एसपी ऑफिस के सामने बैठकर धना और नारेबाजी कर रहे थे, उसी वक्त छतरपुर रेंज डीआईजी ललित शाक्यवार गुजरे और भीड़ देखकर रुक गए। इसके बाद उन्होंने धरने पर बैठे भीम आर्मी के पदाधिकारी और कुछ आदिवासियों से बात की और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मामले में छतरपुर रेंज डीआईजी ललित शक्यवार का कहना है कि धरने पर बैठे आदिवासियों से बात कर ली गई है। उनकी मांग है कि जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है उन पर कार्रवाई की जाए। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द एमएलसी कराएगी और जिन भी पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • गले में चेन पहन MRI रूम में घुसना पड़ा महंगा, दाखिल होते ही मशीन में समा गया युवक

    Sun Jul 20 , 2025
    न्यूयॉर्क। गले में चेन पहनकर मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (Magnetic Resonance Imaging- MRI) रूम में जाना एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ। घटना अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) की है। यहां पत्नी की मदद करने के लिए एक शख्स अचानक एमआरआई रूम में दाखिल हो गया। टेक्नीशियन ने मशीन चालू की तो वह MRI […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved