img-fluid

दो सिर के बच्चे की नाजुक हालत होने के बावजूद परिजन जबरदस्ती छुट्टी कराकर घर ले गए

August 17, 2025

  • 2 सिर 4 हाथ 2 दिल वाली नवजात को जन्म देने वाली मां मात्र 18 साल की 

इंदौर। एमटीएच अस्पताल में 13 अगस्त की रात को जन्मी 2 सिर 4 हाथ 2 दिल वाली जिस नवजात को नाजुक हालत के चलते एमवाय हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट में भर्ती किया गया था। नवजात को जन्म देने वाली मां मात्र 18 वर्ष थी । इसके अलावा हैरानी की बात यह है कि नाजुक हालत होने के बावजूद नवजात को उसके परिजन शनिवार को जबर्दस्ती छुट्टी करवा कर घर वापस ले गए है।

एमटीएच और एमवाय हॉस्पिटल के डाक्टर्स के अनुसार एमटीएच अस्पताल से लेकर एम वॉय हॉस्पिटल के एडमिशन रिकार्ड में नवजात की माँ की उम्र 18 साल दर्ज है। इस मामले में एमटीएच अस्पताल की गायनिक विभाग की डॉक्टर अनुपमा दवे से बात की तो उन्होंने पहले बताया कि नवजात की मां की उम्र 17 वर्ष है, लेकिन बाद में उसे बालिग बताया गया। डॉक्टरों का कहना है कि कल अचानक नवजात के परिजनो ने उसको घर ले जाने की जिद की तो हमने उनसे लिखवा कर उसकी छुट्टी कर दी। दोनों अस्पताल के रिकार्ड में नवजात की मां का नाम सोनाली पति आशाराम गांव मोथापुरा जिला खरगोन लिखा हुआ है। नवजात को परिजनों द्वारा अचानक छुट्टी लेकर जाने के मामले में डॉक्टरो ंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे की हालत नाजुक होने के बावजूद परिजन उसे जबर्दस्दी छुट््टी कराकर ले गए। उनसे कहा गया था कि अभी बच्चे को अस्पताल में रखना जरूरी है।

Share:

  • मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नामित किए 41 पोर्टफोलियो जज, देखिए लिस्ट

    Sun Aug 17 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाई कोर्ट (High Court) ने 41 जजों को पोर्टफोलियो जज (Portfolio Judge) के रूप में नामित किया है। इस संबंध में हाई कोर्ट द्वारा आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) जारी कर दी गई है। जारी आदेश के तहत जिला न्यायालयों (District Courts) के न्यायाधीश, जिनमें पारिवारिक न्यायालय का प्रभार सौंपा गया है। न्यायाधीशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved