img-fluid

इंदौर: एमवाय अस्पताल में मरीजों के परिजनों को ठगने वाला धराया

November 08, 2025

इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में मरीजों (patients) को परिजनों को ठगने वाले को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (rrested) किया है। यह ठग इलाजरत मरीजों के परिजनों से मौका पाते ही अच्छे इलाज की बात कर रुपए वसूल लेता था।



संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि ठगाने वालों कई लोग है, लेकिन अभी तीन सामने आए है, जिनके नाम अजय सौलंकी निवासी ग्राम शाला तहसील धरमपुरी जिला धार, सडिय़ा पिता सुखलाल और गोलू अय्यर है। अजय ने बताया कि मां को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका ऑपरेशन थियेटर में आपरेशन चल रहा था, वह और जीजा थियेटर के बाहर बैठे थे, तभी एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि वह अच्छे से इलाज करवा देगा इसके लिए अलग से रुपया लगेगा। फिर उसने मोबाइल नंबर पर अच्छे इलाज के नाम पर 8 हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद उसने सडिय़ा और अमरसिंह से भी 5 हजार और 9 हजार डलवा लिए। बाद में पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया और अरविंद मालवीय को गिरफ्तार कर लिया।

Share:

  • मेट्रो स्टेशन का विरोध, मल्हारगंज में मंच लगाकर रहवासी दुकानदार कर रहे प्रदर्शन

    Sat Nov 8 , 2025
    इंदौर। मल्हारगंज (Malharganj) स्थित छोटा गणपति मंदिर (Chota Ganpati Temple) के सामने बड़ी संख्या में रहवासी और दुकानदार मंच (Forum) लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इनका कहना है कि मेट्रो स्टेशन (Metro Station) यहां पर अधिकारियों की मनमानी के चलते बनाया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी होगी, बच्चों को खेलने, युवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved