img-fluid

MP: इंदौर में प्रेमिका की धमकियों का दबाव नहीं झेल पाया युवक… फांसी लगाकर दी जान

November 18, 2025

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां परदेशीपुरा के शिवाजी नगर में 22 साल के अभिषेक प्रजापत उस मानसिक दबाव से टूट गया, जो उसकी प्रेमिका (Lover) ने उस पर थोप रखा था। 14 नवंबर को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अब दो दिन बाद जो वीडियो कॉल (Video call) सामने आया है, उसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। वीडियो में युवती पंखे में लगे फंदे को अपने गले में डालकर धमकी देती दिख रही है। यहीं नहीं, वह तलवार को अपनी गर्दन और पेट पर टिकाते हुए चिल्लाती है-‘मुझे छोड़ा, तो मैं जान दे दूंगी।’


दूसरी तरफ अभिषेक वीडियो पर उसे शांत करने की कोशिश करता दिख रहा है। अभिषेक के परिवार का आरोप है कि लड़की और उसके रिश्तेदारों ने जिंदगी छीन ली। अभिषेक के पिता रामहित प्रजापत ने आरोप लगाया कि लड़की और उसके परिवार ने ही बेटे को मौत की तरफ धकेला। उनके मुताबिक, अभिषेक खुशी नाम की एक लड़की के साथ लंबे समय से रिलेशन में था।

उसके परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। लेकिन खुशी अलग होने को तैयार नहीं थी। वह खुद सुसाइड की धमकियां देकर अभिषेक को मानसिक रूप से तोड़ती रही। कई बार उसने वीडियो कॉल पर फंदा और तलवार दिखाकर खुद को खत्म करने की धमकी दी। परिवार का कहना है कि अभिषेक आखिरी समय तक उसे समझाता रहा, लेकिन लड़की के लगातार दबाव और ब्लैकमेलिंग ने उसे अंदर से कमजोर कर दिया।

परिवार का दावा- मारपीट, धमकियां और झूठी शिकायत
अभिषेक के पिता ने आरोप लगाया कि खुशी के परिवार ने कुछ समय पहले अभिषेक की पिटाई की थी। उन्होंने झूठी शिकायत देकर अभिषेक को भागीरथपुरा चौकी में बंद करवा दिया था। काफी मिन्नतों के बाद उसे छुड़वाया गया। पिता ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने भी अभिषेक को डराया कि वह लड़की से दूरी बनाए। खुशी के घरवाले लगातार धमकियां देते थे। बार-बार मारपीट कर उसे संबंध खत्म करने के लिए मजबूर किया गया। अभिषेक इस सब दबाव में बुरी तरह टूट चुका था।

14 नवंबर की शाम घर में सबसे पहले अभिषेक की छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटका देखा। वह चीखते हुए पिता को बुलाती है। अभिषेक घर में साउंड सिस्टम चलाकर मेहनत से परिवार का हाथ बंटाता था। पिता नाश्ते का ठेला लगाते हैं। घर में दो बहनें और एक भाई है।

मोबाइल जब्त, चैट्स और कॉल्स की जांच
पुलिस ने अभिषेक का मोबाइल जब्त कर लिया है। परिवार का दावा है कि सुसाइड से कुछ मिनट पहले तक वह खुशी से बात कर रहा था, और वही इस पूरी कहानी की सबसे अहम कड़ी है। अब पुलिस उसके कॉल रिकॉर्ड, वीडियो चैट और मैसेज की बारीकी से जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि अभिषेक की खुदकुशी के बाद वीडियो वायरल हुआ है। इसे जांच का हिस्सा बनाया गया है।

Share:

  • युवराज सिंह के पिता का भावुक बयान: जीवन के काले सच ने किया सबको हैरान!

    Tue Nov 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय क्रिकेटर, अभिनेता और कोच योगराज सिंह, जो दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह(Legendary all-rounder Yuvraj Singh) के पिता हैं, वह अपने जीवन में छाए गहरे अकेलेपन का शिकार (victim of loneliness)है। इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है। 62 वर्षीय योगराज सिंह ने कहा कि वह अपने होम टाउन में अकेले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved