img-fluid

जब भी हाईकमान तय करेगा शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे – मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

December 02, 2025


बेंगलुरु । मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddharamaiah) ने कहा कि जब भी हाईकमान तय करेगा (Whenever High Command Decides) शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे (Shivakumar will become Chief Minister) । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा मंगलवार सुबह रखी गई ब्रेकफास्ट मीटिंग में शामिल हुए । इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से मीडिया से कहा कि वे पूरी तरह एकजुट हैं और नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तथा हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे।


मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “शिवकुमार और मैं भाई जैसे हैं और पार्टी के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। जब भी हाईकमान तय करेगा, शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।” उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह शिवकुमार के घर नाश्ते के लिए पहुंचे। इससे पहले शिवकुमार उनके घर आए थे और उन्होंने अपने घर आने का न्योता दिया था। उसी निमंत्रण पर यह बैठक आयोजित हुई। सिद्धारमैया ने बताया, “हमने पार्टी और सरकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। 8 दिसंबर से शुरू होने वाले दो हफ्ते के शीतकालीन सत्र की रणनीति पर भी बात हुई। भाजपा अविश्वास प्रस्ताव सहित अन्य मुद्दों की तैयारी कर रही है और हम भी उन्हें आक्रामक तरीके से जवाब देंगे।”

नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने दोहराया कि जो भी फैसला हाईकमान और राहुल गांधी लेंगे, वही माना जाएगा। हमारी एकजुटता केवल आज की बैठक तक सीमित नहीं है, हम हमेशा एकजुट रहे हैं और आगे भी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हाईकमान से समय मिलने पर मुलाकात करेंगे और बुधवार को मंगलुरु में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जल्द ही कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक भी बुलाकर संयुक्त भोज आयोजित किया जाएगा।

सिद्धारमैया ने मुस्कुराते हुए बताया, “शिवकुमार के घर गैर–शाकाहारी भोजन तैयार किया गया था। मैं नॉनवेजिटेरियन हूं और वह (शिवकुमार) शाकाहारी हैं। मैंने उनसे गांव से अच्छी देसी नाटी कोली (कुक्कुट) लाने को कहा था, क्योंकि यहां असली देसी नस्ल मिलना मुश्किल है।” शिवकुमार ने व्रत के कारण शाकाहारी भोजन ही किया और इडली–सांबर खाया, जबकि मुख्यमंत्री ने इडली और ‘नाटीकोली सारू’ का स्वाद लिया।

नाश्ते के दौरान शिवकुमार के भाई और पूर्व सांसद डी.के. सुरेश तथा कांग्रेस विधायक एच.डी. रंगनाथ भी मौजूद रहे। सुरेश और रंगनाथ ने मुख्यमंत्री का पैर छूकर स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट किया। शिवकुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज मुख्यमंत्री को अपने आवास पर नाश्ते पर आमंत्रित किया। हमने सुशासन और राज्य के सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।” बता दें कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों के बीच यह नाश्ता बैठक राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है, लेकिन दोनों नेताओं ने संदेश दिया कि आगामी 2028 के विधानसभा चुनावों सहित सभी मुद्दों पर वे एक साथ काम करेंगे।

Share:

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव को सबसे पहले अपने विभाग की समीक्षा करना चाहिए - मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

    Tue Dec 2 , 2025
    भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari) ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) को सबसे पहले अपने विभाग की समीक्षा करना चाहिए (Should first review his Department) । जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर कड़ा प्रहार किया है जिसमें उन्होंने मंत्रियों और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved