img-fluid

नववर्ष 2026 के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर , उज्जैन क्षेत्र में यातायात, पार्किंग एवं डायवर्जन व्यवस्था

December 30, 2025

उज्जैन. नववर्ष (New Year) के अवसर पर दिनांक 31 दिसम्बर 2025 एवं 01 जनवरी 2026 को श्री महाकालेश्वर मंदिर, (Shri Mahakaleshwar Temple) उज्जैन (Ujjain) में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने, जाम की स्थिति से बचाव तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष ट्रैफिक, पार्किंग एवं डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

दर्शन व्यवस्था

सभी श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन पार्क कर, पैदल मार्ग/शक्ति पथ के माध्यम से इंटरप्रिटेशन सेंटर होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

चार पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था

1. इंदौर, देवास एवं मक्सी मार्ग से आने वाले वाहन

– इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा → हरिफाटक चौराहा → लालपुल टर्निंग

– कर्कराज पार्किंग, इंटरप्रिटेशन पार्किंग एवं भील समाज पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

2. उक्त पार्किंग स्थल भरने की स्थिति में

– हरिफाटक चौराहा स्थित मनंत गार्डन पार्किंग, इंपीरियल होटल के पीछे पार्किंग तथा हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।

3. बड़नगर एवं नागदा मार्ग से आने वाले वाहन

– मोहनपुरा ब्रिज → मुरलीपुरा → शंकराचार्य चौराहा होते हुए कार्तिक मेला मैदान में पार्क किए जाएंगे।

4. आगर मार्ग से आने वाले वाहन

– मकोड़ियाआम → खाक चौक → जाट धर्मशाला → जूना सोमवरिया होते हुए कार्तिक मेला मैदान में पार्किंग।

5. कार्तिक मेला मैदान भरने पर

– वाहनों को कृषि उपार्जन मैदान में पार्क कराया जाएगा।

नोट: हरिफाटक चौराहा से चारधाम टर्निंग तक नगर निगम द्वारा बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

वाहन प्रवेश प्रतिबंध

दिनांक 31.12.2025 को प्रातः 04:00 बजे से निम्न मार्गों पर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा:

1. हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा

2. जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा/चारधाम पार्किंग की ओर

3. शंकराचार्य चौराहा से नरसिंहघाट की ओर

4. शंकराचार्य चौराहा से दानीगेट की ओर

5. भूखी माता टर्निंग से नरसिंहघाट की ओर

6. दौलतगंज से लोहे के पुल की ओर

7. कंठाल चौराहा से छत्री चौक की ओर

8. तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग की ओर

9. दानीगेट से गणगौर दरवाजा/हरिसिद्धि पाल की ओर

10. के.डी. गेट से कमरी मार्ग की ओर

11. भागीरथ तिराहा से टंकी चौराहा की ओर

पार्किंग से वाहन निकास मार्ग

1. कर्कराज एवं भील समाज पार्किंग

– नरसिंहघाट → भूखी माता मार्ग → लालपुल टी → चिंतामण ब्रिज बायपास → इंदौर/भोपाल/देवास।

2. इंटरप्रिटेशन पार्किंग

– जयसिंहपुरा → लालपुल टी → चिंतामण ब्रिज बायपास।

3. मनंत गार्डन / इंपीरियल होटल के पीछे पार्किंग

– वाकणकर ब्रिज → दाउदखेड़ी बायपास।

4. हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग

– नीलगंगा चौराहा → शास्त्री नगर → सिंधी कॉलोनी → नानाखेड़ा चौराहा।

रिज़र्व पार्किंग

शहर की सभी पार्किंग पूर्ण भर जाने की स्थिति में इंदौर, देवास एवं भोपाल से आने वाले वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में पार्क कराया जाएगा।

दो पहिया वाहन पार्किंग

1. इंदौर/देवास/मक्सी मार्ग

– हरिफाटक चौराहा → लालपुल टर्निंग

– भील समाज एवं ककराज पार्किंग।

2. बड़नगर/आगर/नागदा मार्ग

– हरिसिद्धि पाल पार्किंग।

3. हरिसिद्धि पाल पार्किंग भरने पर

– शंकराचार्य चौराहा के पास गुरुद्वारा भूमि।

भारी वाहन डायवर्जन व्यवस्था

1. इंदौर से नागदा/आगर/मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहन

– तपोभूमि → देवास बायपास → मारुति शोरूम → शैफी पेट्रोल पंप → श्री सिंथेटिक्स।

2. मक्सी से देवास/इंदौर की ओर

– श्री सिंथेटिक्स → शैफी → मारुति शोरूम → देवास रोड → नरवर बायपास।

3. बड़नगर/नागदा/आगर की ओर से आने वाले भारी वाहन

– मोहनपुरा ब्रिज → साढ़ू माता की बावड़ी → चोपल सागर → मंडी → पांड्याखेड़ी चौराहा।

Share:

  • MP: मुरैना में खाने के स्टॉल पर टूटे कांग्रेसी.. चावल नहीं बचे तो प्लेटों में सब्जी भरकर पी गए

    Tue Dec 30 , 2025
    मुरैना। अचानक कांग्रेसी कार्यकर्ता (Congress workers) खाने के स्टॉल (Food stall) पर टूट पड़े. किसी के हाथ सब्जी लगी तो किसी के हाथ चावल लग गए. जिसको जो मिला उसे खाकर अपना काम चलाया. खाने की ऐसी लूट का नजारा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन (Congress workers’ conference) में देखने को मिला. 2000 कांग्रेसी कार्यकर्ता एक साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved