img-fluid

छिंदवाड़ा : घर में ‘गंदगी’ कर देते थे पिता, कलयुगी बेटे ने पहले मारे थप्पड़, फिर कर दी हत्या

December 31, 2025

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक जघन्य वारदात सामने आई है. यहां के थाना चांद इलाके में एक बेटे (son) ने अपने बुजुर्ग पिता (father) की लाठियों से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह शारीरिक कमजोरी के कारण घर में गंदगी कर देते थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.


घटना ग्राम रमपुरी दावाझिर की है, जहां दिल दहला देने वाला यह घटनाक्रम सोमवार शाम को हुआ. आरोपी जयसिंह इनवाती अपने पिता शंकर इनवाती की बढ़ती उम्र और उनके द्वारा की जाने वाली गंदगी से परेशान था.

सोमवार दोपहर करीब 4 बजे, जब बुजुर्ग शंकर इनवाती बाड़ी के पास बैठे थे, तभी जयसिंह वहां पहुंचा. उसने पिता को गंदगी कर परेशान करने का ताना मारते हुए पहले थप्पड़ मारे और फिर पास पड़ी लकड़ी (लाठी) उठाकर उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

लाठियों की चोट से बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गई. डर के मारे आरोपी जयसिंह और उसकी पत्नी सकरवती ने शव को उठाकर घर के अंदर लिटा दिया और ऊपर से चादर ढंक दी.

बुजुर्ग की पत्नी लच्छो बाई को जब शाम 8 बजे इस मारपीट की खबर मिली, तो वह अपनी बड़ी बहू के साथ मौके पर पहुंचीं और खून से लथपथ पति को देख पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही थाना चांद पुलिस मौके पर पहुंची. मंझली बहू सकरवती ने पुलिस के सामने पूरी सच्चाई उगल दी कि कैसे उसके पति जयसिंह ने ससुर की बेरहमी से हत्या की. पुलिस ने आरोपी जयसिंह इनवाती को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Share:

  • MP : तोते का शव लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, इंसाफ के लिए लगाई गुहार

    Wed Dec 31 , 2025
    आगर. मध्यप्रदेश (MP) के आगर जिले में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई (Public hearing) के दौरान उस समय सभी लोग हैरान रह गए, जब एक शिकायतकर्ता मरे हुए तोते (parrot) का शव लेकर जिला कलेक्ट्रेट (District Collectorate) पहुंच गया. यह दृश्य न सिर्फ प्रशासनिक अमले बल्कि वहां मौजूद आम लोगों को भी झकझोर देने वाला था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved