बड़ी खबर

जेएनएम अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भीषण आग लगी

कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले (Nadia District) में स्थित जेएनएम अस्पताल (JNM Hospital) के कोविड वॉर्ड (Covid Ward) में रात को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और भर्ती मरीज को सकुशल निकाल लिया गया।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि मरीज को तुरंत ही बाहर निकाल दिया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को जानकारी दे दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 50 मिनट में आग पर काबू पाया। हालांकि, राहत और बचाव कार्य काफी देर तक चलता रहा।


जेएनएम अस्पताल और मेडिल कॉलेज के वरिष्ठ डॉ. अभिजीत मुखोपाध्याय ने बताया कि कोविड वॉर्ड में सिर्फ एक ही मरीज भर्ती था, जिसे तत्काल प्रभाव से बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में स्थित एक अस्पताल में भी आग लग गई थी। उस हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

Delhi: 'अकेले ड्राइविंग करते समय मास्क अनिवार्य' पर हाईकोर्ट नाराज, सरकार से कहा- यह आदेश बेतुका, अब तक लागू क्यों?

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। उच्च न्यायालय (high Court) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) के उस आदेश को बेतुका करार दिया, जिसमें कोविड -19 (COVID-19) के संदर्भ में अकेले ड्राइविंग करते समय मास्क पहनना अनिवार्य (Wearing a mask is mandatory while driving alone) कर दिया गया था। अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा कि यह निर्णय […]