देश

एक गांव ऐसे जहां एक व्यक्ति को छोड़कर 42 लोग कोरोना पॉजिटिव

लाहौल स्पीति। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के थोरंग गांव में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस शख्स की पत्नी समेत परिवार के छह लोग भी संक्रमित हैं। भूषण ठाकुर (52) ही गांव में अकेले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें कोरोना छू भी नहीं पाया। भूषण ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वह पूरे नियमों का पालन करते हैं।

सीएमओ लाहौल-स्पीति डॉ. पलजोर ने कहा कि शायद भूषण का इम्युनिटी सिस्टम बेहद मजबूत है। गांव के सभी लोगों के पॉजिटिव आने के बावजूद भूषण का निगेटिव आना हैरान करने वाला है। गांव के पांच लोग पहले पॉजिटिव आए थे, इसके बाद बाकी लोगों ने बैठक कर स्वेच्छा से चार दिन पहले टेस्ट करवाने का फैसला लिया था।

हालांकि इस गांव में करीब 100 लोग रहते हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते इन दिनों कई लोग कुल्लू चले गए हैं। भूषण ने कहा कि जबसे परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं, तब से वह अलग कमरे में रह रहे हैं। खाना खुद बना रहे हैं। परिजनों के साथ उन्होंने भी 4 दिन पहले सैंपल दिया था। रिपोर्ट में परिवार के अन्य लोग पॉजिटिव निकले।

उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। सैंपल देने तक वह पूरे परिवार के साथ थे। इस रिपोर्ट से वह खुद भी हैरान हैं। भूषण ने कहा कि कोरोना को हल्के में न लें। वह शुरू से ही नियमित मास्क पहनने के साथ हाथ सैनिटाइज करना नहीं भूलते। डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हैं।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री हनीफ ने कहा-नहीं चाहते तालिबान आंतकवादी खुद को अल कायदा से अलग करना

Thu Nov 19 , 2020
मास्को । अफगानिस्तान (Afghan) के कार्यवाहक विदेश मंत्री हनीफ अतमार (Afghan Foreign Minister Hanif ) ने कहा है कि तालिबानी आतंकवादी (Taliban terrorists) खुद को आतंकवादी समूह अल कायदा (al-Qaeda) से अलग नहीं कर पा रहे हैं। श्री अतमार ने रूसी अखबार रोसिस्काया गजेता से कहा, “दुर्भाग्य से अमेरिका तथा तालिबानी के बीच दोहा समझौता […]