img-fluid

फूफा के प्यार में अंधी महिला कर दी पति की हत्‍या

July 05, 2025

औरंगाबाद । अपने फूफा के प्यार में अंधी (Uncle, love, blind) होकर महिला ने पति की कथित तौर पर हत्या (Murder) करा दी। मामला बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) का है। जांच में जुटी पुलिस महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी ही बताई जा रही है। खबर है कि दो पहिया वाहन पर लौटते वक्त हुए हमले में युवक की मौत हो गई थी। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जारी है। पत्नी सोनम रघुवंशी पर राजा की हत्या की साजिश के आरोप हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के महज 45 दिनों के बाद गूंजा सिंह नाम की महिला ने पति प्रियांशु उर्फ छोटू की कथित तौर पर हत्या करा दी। इस मामले में पुलिस ने गूंजा समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 24 जून की रात को आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने गांव लौटने के दौरान युवक पर रास्ते में हमला किया और गोली मारी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल का कहना है, ‘जीवन ने कॉन्ट्रैक्ट शूटर्स से संपर्क किया और शादी के 45 दिनों के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया।’

पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया है कि गूंजा के फूफा जीवन के साथ अवैध संबंध थे। शादी के बाद भी जीवन के साथ उसके रिश्ते बने रहे और वह पति को रोड़ा समझने लगी थी। संबंधों में रुकावट को देखते हुए गूंजा और जीवन ने कथित तौर पर प्रियांशु की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले को सुलझाने के लिए SIT गठित की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल कर गूंजा सिंह को 2 और लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है।’ पुलिस ने बताया कि इनके नाम जयशंकर और मुकेश शर्मा हैं। पूछताछ के दौरान गूंजा ने माना है कि वह इस साजिश में शामिल थी। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने यह भी बताया कि गूंजा शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन पिता के दबाव में उसने सहमति दी थी।

Share:

  • बिलावल ने फिर कराई पाकिस्तान की फजीहत, बोले- आतंकी मसूद अजहर कहां है.. हमें नहीं पता

    Sat Jul 5 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विदेश मंत्री (Former Foreign Minister) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) हर बार मुंह खोलते ही कुछ ऐसा कह गुजरते हैं जिससे उनका खुद ही मखौल बनना तय होता है। एक बार फिर बिलावल ने पाकिस्तान की फजीहत करवाने में कोई कसर नहीं रखी है। एक इंटरव्यू में बिलावल भुट्टो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved