img-fluid

बिलावल ने फिर कराई पाकिस्तान की फजीहत, बोले- आतंकी मसूद अजहर कहां है.. हमें नहीं पता

July 05, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विदेश मंत्री (Former Foreign Minister) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) हर बार मुंह खोलते ही कुछ ऐसा कह गुजरते हैं जिससे उनका खुद ही मखौल बनना तय होता है। एक बार फिर बिलावल ने पाकिस्तान की फजीहत करवाने में कोई कसर नहीं रखी है। एक इंटरव्यू में बिलावल भुट्टो यह कहते नजर आए हैं कि पाकिस्तान को नहीं पता है कि आतंकी मसूद अजहर (Terrorist Masood Azhar.) कहां है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा है कि हो सकता है जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammad) का मुखिया अफगानिस्तान में हो।


बिलावल भुट्टो ने यह बातें हाल ही में अल जजीरा को दिए गए एक इंटरव्यू में कही हैं। इंटरव्यू में पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर पोल खुलती देख बिलावल ने कहा, “हाफिज सईद आजाद नहीं है। पाकिस्तान ने उस पर एक्शन लिया है। जहां तक मसूद अजहर का सवाल है हम उसे गिरफ्तार करने में या उसे ढूंढने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। अफगान जिहाद के उसके अतीत को देखते हुए, हमें लगता है कि वह अफगानिस्तान में है।”

पत्रकार भी हैरत में
बिलावल भुट्टो यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे यह तक कह दिया कि इस मामले में भारत को पाकिस्तान को जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा, “जब भारत सरकार हमें इस बारे में बताएगी कि वह पाकिस्तान में है तो हम उसे जरूर गिरफ्तार करेंगे।” बिलावल के यह कहते ही इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार भी हैरत में पड़ गए। बिलावल से पूछा गया कि आखिर भारत इसकी जानकारी कहां से देगा। इस पर बिलावल ने कहा, “जब आप किसी देश के साथ आतंकवाद-रोधी सहयोग करते हैं, तो हम उन्हें अपनी चिंता बताते हैं, वे हमें अपनी चिंता बताते हैं।”

भारत के हमले में मसूद का पूरा परिवार खत्म
बिलावल भुट्टो का यह बयान कई मायनों में हास्यास्पद है। पूरी दुनिया यह बात जानती है कि जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना पाकिस्तान में ही है। बीते मई के महीने में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहलावलपुर में स्थित जैश के मुख्यालय पर भी सटीक हमले किए थे। इस हमले में मसूद का पूरा परिवार खत्म हो गया। खुद मसूद अजहर ने इस बात को स्वीकार किया कि भारत के मिसाइल हमले में उसका भाई, बहन, पोती और चार बच्चे मारे गए। इस दौरान उसने यह भी कहा था कि इससे अच्छा होता वह खुद भी मर जाता। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था उनमें जैश ए मोहम्मद का बहलवापुर स्थित सुभानल्लाह मस्जिद भी शामिल था। जानकारी के मुताबिक हमले के वक्त मसूद का पूरा परिवार वहीं मौजूद था।

भारत के खिलाफ बर्बर हमलों में नाम
गौरतलब है कि मसूद अजहर भारत के लिए लंबे समय से एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी रहा है। 1999 में कंधार हाइजैक में छुड़ाया गया मसूद अजहर तब से लेकर अब तक भारत के खिलाफ कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच चुका है। 2001 में संसद पर हुए हमले, 26/11 के मुंबई हमलों, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले सहित कई बर्बर हमलों में मसूद अजहर का नाम शामिल रहा है।

Share:

  • वोटर सत्यापन को लेकर  चुनाव आयोग और आरएसएस पर भड़के लालू ; इनकी गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे

    Sat Jul 5 , 2025
    पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Bihar) से पहले वोटर सत्यापन कराया जा रहा है। चुनाव आयोग (Election Commission) के इस कदम पर जमकर सिसायत हो रही है। राजद समेत पूरा विपक्ष इसे गरीबों से वोटिंग का अधिकार छीनने की साजिश बता रहा है। 9 जुलाई को पप्पू यादव ने बंदी की बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved