img-fluid

लक्ष्मीनारायण मंदिर में युवक ने मचाया उत्पात, मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ी, पुजारी पर जानलेवा हमला किया

February 04, 2025

मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लक्ष्मीनारायण मंदिर (Laxminarayan Temple) में एक युवक (Young Person) ने जमकर उत्पात मचाया है और मां दुर्गा की मूर्ति तोड़कर फेंक दी है। आरोपी युवक ने मंदिर के पुजारी पर भी हमला किया है और उनका सिर फोड़ दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

मामला जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किर्रायच रोड पर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर का है। आज दोपहर मंदिर में घुसकर युवक ने जमकर आतंक मचाया और मां दुर्गा की प्रतिमा को तोड़कर चौक में फेंक दिया। पुजारी द्वारा जब युवक को रोकने की कोशिश की गई तो युवक ने टूटी हुई प्रतिमा से पुजारी पर हमला कर दिया, जिससे पुजारी के सिर में चोटें आई हैं।


मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मंदिर पहुंचे और घायल पुजारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा लाया गया। यहां पुजारी का इलाज फौरन शुरू किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मंदिर में पहुंची और आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी मातादीन शर्मा ने बताया कि युवक शराब पीकर मंदिर में घुसा था और मंदिर में आते ही मुझसे गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और हमें पटक दिया। इसके बाद युवक ने मंदिर में मौजूद मूर्तियों के कपड़े फाड़ दिए और एक मूर्ति तोड़ दी। फिर उसने मेरे सिर पर भी हमला किया।

Share:

CM भजनलाल इस तारीख को महाकुंभ जाएंगे, कैबिनेट और अफसर भी होंगे साथ

Tue Feb 4 , 2025
डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। अब तक 35 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में शामिल होकर गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। वहीं, अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी महाकुंभ में शामिल होने की तैयारी में हैं। उनकी महाकुंभ यात्रा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved