मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare jameen par) को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले आमिर खान ने मुंबई में सितारे जमीन पर की खास स्क्रीनिंग रखी. इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया है. वहीं इस इवेंट में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वह आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्पैट हैं. सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में आमिर खान ने गौरी संग एंट्री की.
इतना ही नहीं आमिर खान और गौरी के साथ एक्टर के बेटे आजाद भी नजर आए हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर voompla ने आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड के वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में गौरी स्पैट साड़ी में नजर आईं. वहीं आमिर खान का भी ट्रेडिशनल अंदाज देखने को मिला है. दोनों हाथों में हाथ डाले आए नजर. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आमिर खान और गौरी के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि गौरी स्प्रैट पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रही हैं, जब आमिर ने मार्च 2025 में अपने 60वें जन्मदिन पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल अनाउंस किया था. तभी से गौरी चर्चा में रही हैं. गौरी बेंगलुरु से हैं और एक फैशन स्टाइलिस्ट और फोटोग्राफर हैं. उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है. वह मुंबई में बीब्लंट सैलून की मालिक हैं और अब आमिर की प्रोडक्शन हाउस के साथ भी काम कर रही हैं. गौरी का तमिल और आयरिश ओरिजिन का बैकग्राउंड है. उनके दादाजी स्वतंत्रता सेनानी थे. वह एक छह साल के बेटे की मां भी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved