बड़ी खबर

गुजरात में AAP ने घोषित किए नए पदाधिकारी, किशोर देसाई को बनाया प्रदेश अध्यक्ष


अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपने नए संगठन के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. किशोरभाई देसाई को राज्य अध्यक्ष (फ्रंटल संगठन) और मनोज सोरथिया को राज्य महासचिव नियुक्त किया गया है. इसुदान गढ़वी को पार्टी ने राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव नियुक्त किया है. वहीं, इंद्रनील राजगुरु को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके अलावा, ‘आप’ ने गुजरात के लिए नए गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

आम आदमी पार्टी भी इस बार गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसलिए उसने अपने राज्य संगठन को भंग कर नए सिरे से पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. मौजूदा समय में आप की पंजाब और दिल्ली में सरकार है. उत्तर गुजरात के मेहसाणा में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो के तुरंत बाद पार्टी ने अपनी गुजरात इकाई को भंग कर दिया था.


पार्टी ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव की बेहतर तैयारी के​ लिए यह कदम उठाया गया है और जल्द ही नए संगठन का गठन किया जाएगा. नए संगठन में आम आदमी पार्टी ने गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया के अलावा अन्य सभी पदों पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. आम आदमी पार्टी गुजरात के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो गत दिनों में बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसी स्थिति में उनको भी संगठन में जगह देने तथा विधानसभा चुनाव से पूर्व एक मजबूत रणनीति तैयार करने के लिए जिलाध्यक्षों का बदलाव किया गया है.

यह भी कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के संगठन के कई लोग बीजेपी के सम्पर्क में थे, जो चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन कर सकते थे. वैसे में पार्टी को चुनावी व्यूहरचना का नुकसान हो सकता था, इसलिए आम आदमी पार्टी ने अचानक ही अपने पार्टी के पूरे संगठन को भंग कर दिया था. नए संगठन में आम आदमी पार्टी सभी जाति और समुदाय के लोगों को शामिल करेीग. पाटीदार, दलिया, ओबीसी का मजबूत संगठन बना कर आम आदमी पार्टी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरना चाहती है.

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमण के चलते सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Sun Jun 12 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें पिछले दिनों कोरोना हुआ था. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी है. उनके मुताबिक सोनिया की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा. अब […]