नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल हर तबके को साधने की कोशिश कर रही है. ऐसे में नए वोटर खासकर छात्रों को साधने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दो बड़े ऐलान किए हैं. पहला- दोबारा सरकार बनने पर छात्रों को DTC की बसों में मुफ्त यात्रा और दूसरा- मेट्रो में छात्रों को किराए में 50 फीसदी की रियायत देने की केंद्र सरकार से मांग की है.
इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र पर तंज कसा और भाजपा को पूर्वांचली विरोधी बताया. शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि आम आदमी पार्टी और हमारी सरकार शिक्षा को सबसे ज्यादा तवज्जो देती है. बहुत से गरीब बच्चों की शिक्षा इसलिए छूट जाती है कि उनके पास आने जाने के लिए पैसा नहीं होता. तो हमारी सरकार बनने के बाद सभी छात्रों को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी. हालांकि, छात्राओं को मुफ्त यात्रा का फायदा अभी भी मिल रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ज्यादातर छात्र मेट्रो से जाते हैं. दिल्ली मेट्रो में दिल्ली सरकार और केंद्र 50/50 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. अगर फायदा होता है तो वो भी आधा-आधा होता है और नुकसान होता है तो वो भी आधा-आधा, तो मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि छात्रों को मेट्रों के किराए में 50% की छूट दी जाए. मैं उम्मीद करता हूं कि इसे लागू किया जाएगा. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि एक ही लाइन का उनका संकल्प पत्र है कि जो जो काम केजरीवाल कर रहा है वो हम भी करेंगे. उनके पास न CM चेहरा है, न कोई एजेंडा. जब सरकार ही नहीं बन रही तो कुछ भी बोल सकते हैं, 2500 क्यों 10 हजार ही बोल दो, अपना विजन तो बड़ा रखो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved