नई दिल्ली। एफपीओ को वापस लेने और कंपनी के शेयरों की कीमतों में भारी उठा-पटक के बीच अदाणी समूह ने कहा है कि हमें विभिन्न स्त्रोतों से कुछ रिपोर्ट मिली हैं। इनमें दावा किया गया है कि हमारी सहायक कंपनियों अंबुजा और एसीसी के अधिग्रहण वित्तपोषण के हिस्से के रूप में प्रमोटरों ने शेयर गिरवी रखे गए हैं।
अदाणी समूह ने कहा है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ये अफवाहें उड़ायीं जा रही हैं। अदाणी समूह ने कहा है कि जहां बिकवाली का दबाव है, वहां टॉप-अप ट्रिगर्स को पूरा करने की आवश्यकता है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अंबुजा या एसीसी का कोई भी शेयर प्रमोटरों की ओर से गिरवी नहीं रखा गया है।
समूह ने कहा है कि कंपनी के प्रमोटरों ने केवल नन डिस्पोजल अंडरटेकिंग प्रदान किया है और उसके अनुसार पिछले साल उठाए गए अधिग्रहण वित्तपोषण के तहत अंबुजा और एसीसी के शेयरों का कोई टॉप-अप या कैश टॉप-अप उपलब्ध कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
आज तात्कालिक लालच या दबाव में साइन कर देने से बुढ़ापे में कोर्ट-कचहरी और जेल जाने के फजीते, मगरमच्छ तो बच निकलते हैं, फंस जाती है छोटी मछलियां इंदौर। 21 साल पहले उजागर हुए मेघदूत उपवन घोटाले (Meghdoot Upvan Scam) में अभी कोर्ट ने तीन-तीन साल की सजा पूर्र्व पार्षदों और अधिकारियों को सुनाई है, […]
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी (HDFC), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 520 अंकों से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 523.14 अंक या 1.10 फीसदी […]
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के भाव में शुक्रवार को कोई परिवर्तन नहीं हुआ और यह कल के ही भाव के स्तर पर यथावत है। सार्वजनिक क्षेत्र की परिष्करण और विपणन तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 81.99 रुपये और डीजल 73.05 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा […]
नई दिल्ली। विदेशों (overseas) में कमाई कर रहे भारतीयों ने इस साल रुपये भेजने के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है. वर्ल्ड बैंक (World Bank) की माइग्रेशन और डेवलपमेंट ब्रीफ के आंकड़ों के अनुसार इस साल देश में विदेशों से आने वाली रकम में 12 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. इससे अनुमान है […]