उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अपर कलेक्टर को मंडी के तौल काँटों में मिली गड़बड़ी

उज्जैन। कृषि उपज मंडी के तौल काँटों में फसल कम तौलने की शिकायतें किसानों ने की थी। इसके बाद अपर कलेक्टर द्वारा शासकीय दल के साथ जाँच की गई तथा पंचनामा बनाया गया। अपर कलेक्टर एवं भारसाधक अधिकारी अवि प्रसाद तथा मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा एवं नापतोल अधिकारी श्रीमती दीपशिखा नागले द्वारा मंडी प्रांगण में स्थापित 100 मैट्रिक टन एवं 50 मैट्रिक टन क्षमता के तौलकांटों का संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


मंडी प्रांगण में स्थापित दोनों तोलकांटे सही पाये गये। मंडी प्रांगण के बाहर कुछ तोलकांटों के तोल में अन्तर पाया गया, जिसकी जांच की जा रही है। अपर कलेक्टर ने मंडी प्रांगण के आगमन-निर्गम गेटों का भी अवलोकन किया, इसमें कृषकों की कृषि उपज की प्रवेश पर्ची देखी जो सही मिली। उन्होंने गेटों पर कार्यरत कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कृषकों की उपज की पर्ची जारी कर प्रवेश पंजी का रिकार्ड रखें। इसके साथ ही निर्गमन होने वाली कृषि उपजों के वाहनों का विधिवत अनुज्ञा पत्र जारी किया जाए।

Share:

Next Post

लापरवाही की मंडी, खुला गेहूँ कल के मावठे में भीगा

Fri Nov 19 , 2021
उज्जैन। कल शाम मावठे की बारिश हुई थी। इसमें शहर के साथ-साथ मंडी प्रांगण भी तरबतर हो गया था। परिसर में कई व्यापारियों ने खुले में गेहूँ रख रखा था जो बारिश में भीग गया। कृषि उपज मंडी में व्यापारी रोजाना नीलामी में किसानों से उपज खरीदते हैं। कई दिनों तक यह उपज मंडी की […]