उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

लापरवाही की मंडी, खुला गेहूँ कल के मावठे में भीगा

उज्जैन। कल शाम मावठे की बारिश हुई थी। इसमें शहर के साथ-साथ मंडी प्रांगण भी तरबतर हो गया था। परिसर में कई व्यापारियों ने खुले में गेहूँ रख रखा था जो बारिश में भीग गया। कृषि उपज मंडी में व्यापारी रोजाना नीलामी में किसानों से उपज खरीदते हैं। कई दिनों तक यह उपज मंडी की फड़ वाली शेड या खुले में रखी जाती है। व्यापारी ने अपने गोडाऊन में रखने की बजाए बाहर के बाहर ही बेचने की फिराक में रहते हैं। कल दोपहर 3 बजे बाद अचानक बादल छाये और मावठे की बारिश होने लगी थी। इस बारिश ने मंडी के कुछ व्यापारियों का खुले में रखा गेहूँ और अन्य उपज भिगो दी। मंडी में अभी भी नये शेड की दरकार है। इसका प्रस्ताव भी मंडी समिति ने बनाकर कुछ साल पहले दिया था। मंडी को स्मार्ट मंडी बनाने की कवायद भी चल रही है लेकिन मंडी में अभी अव्यवस्थाएँ हैं। जरा सी बारिश में यहाँ सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। इस कारण मंडी प्रांगण में रखे खुले अनाज के ढेर भीग जाते हैं।

Share:

Next Post

समान नागरिक संहिता पर केंद्र गंभीरता से करे विचार - हाई कोर्ट

Fri Nov 19 , 2021
इलाहाबाद । इलाहाबाद हाई कोर्ट (Illahabad High Court) ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को देश की जरूरत बताते हुए केंद्र सरकार (Central government) से इसको गंभीरता से लागू करने पर विचार करने (Seriously consider) को कहा है। बता दें कि संविधान की धारा 44 सही समय आने पर भारत में रहने वाले सभी […]