• img-fluid

    ग्राम पंचायत चुण्ड़ावाड़ा में रात्रि चौपाल लगाई अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने

  • November 29, 2024


    डूंगरपुर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ (Additional District Collector Dinesh Chandra Dhakad) ने ग्राम पंचायत चुण्ड़ावाड़ा में (In Gram Panchayat Chundawada) रात्रि चौपाल लगाई (Established Night Chaupal) ।

    जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान एवं त्वरित राहत प्रदान करने के उदे्श्य से अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने गुरूवार को पंचायत समिति बिछीवाड़ा के ग्राम पंचायत चुण्ड़ावाड़ा में रात्रि चौपाल लगाई । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुण्ड़ावाड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धाकड़ ने ग्रामवासियों की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

    रात्रि चौपाल में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश चन्द्र बामनिया ने पशुधन मिशन आरोग्य योजना, नस्ल सुधार योजना, कृत्रिम गर्भाधान योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा पशुओं में होने वाले रोगों के बचाव के लिए पशु चिकित्सक से समय पर परामर्श लेने की अपील की। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी ने विधवा पेंशन, पालनहार योजना वृद्धा पेंशन, छात्रवृति योजना की जानकारी प्रदान की।

    इसी प्रकार चिकित्सा विभाग आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग कृषि विभाग, वन विभाग, जल संसाधन अभियांत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों ने संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धाकड ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा इनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में बेहतर बदलाव लाती है। उन्होंने सभी से शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।

    मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने चौपाल में उपस्थित वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले बुजर्गों से संवाद कर समय पर पेंशन प्राप्त करने की जानकारी ली जिस पर लाभार्थियों ने संतोष व्यक्त किया। चौपाल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुण्ड़ावाड़ा के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उनसे संवाद कर निरंतर आगे बढ़कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करने में लिए प्रेरित किया।

    रात्रि चौपाल में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने, रामा पिता के घर से नाथु होमा के घर सीसी सड़क बनवाने, रेवन्यू रेकार्ड में नाम संशोधन, खेल मैदान भूमि विवाद का निस्तारण चाहने, एक ही क्रमांक के जारी पट्टे के अलग-अलग क्रमांक जारी करवाने, प्रधानमंत्री आवास दिलवाने, लेम्पस चुण्डावाड़ा से खाद व बीज के संबंध में, नल का पानी सप्लाई नहीं होने, डिजिटल हस्ताक्षरित मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करवाने के संबंध में परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए है।

    रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान सरपंच कान्ता देवी तबियाड, बिछीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन कुमार मीणा, तहसीलदार शैलेष प्रजापत, ब्लॉक विकास अधिकारी दौलत राम मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

    Share:

    भाजपा सरकार ने नशे के कारोबार को हरियाणा की पहचान बना दिया - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    Fri Nov 29 , 2024
    चंडीगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Chief Minister Bhupendra Singh Hoodda) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने नशे के कारोबार को हरियाणा की पहचान बना दिया (Has made Drug Trade the Identity of Haryana) । भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दूध-दही के खाने वाले हरियाणा को भाजपा ने ड्रग्स, अफीम, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved