एडिलेड. भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (series) का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल (Adelaide Test) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट (10 wickets) से हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 ( tied 1-1) की बराबरी कर ली है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा.
बता दें कि भारतीय टीम इस पिंंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 180 रनों पर ढेर हो गई थी. वहीं मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली इनिंग्स में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की लीड मिली. तीसरे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहिए…
शुभमन गिल (28) से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनका मिडिल स्टम्प उड़ा दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया और पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित ने 6 रन बनाए. यहां से ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ने दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
तीसरे दिन भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा, जब ऋषभ पंत चलते बने. पंत को मिचेल स्टार्क ने पहली स्लिप पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने पांच चौके की मदद से 31 गेंदों पर 28 रन बनाए. इसके बाद पैट कमिंस ने भारत को दो तगड़े झटके दिए. उन्होंने पहले आर. अश्विन (7) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. फिर हर्षित राणा (0) को भी सस्ते में चलता कर दिया.
नीतीश रेड्डी ने जरूर कुछ तूफानी शॉट्स लगाए, लेकिन वो भी कमिंस का शिकार बन गए. नीतीश ने भारत के लिए दूसरी पारी में भी सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जिसमें छह चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. मोहम्मद सिराज (7) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे, जिन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेच लिए. जबकि स्कॉट बोलैंड को तीन सफलता हासिल हुई. वहीं मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की हाइलाइट्स
भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमटी थी. ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का आठवां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक जड़ा. हेड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे. मार्नस लाबुशेन ने भी 64 रनों का अहम योगदान दिया. लाबुशेन ने 126 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चार-चार, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 सफलता मिली.
भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई थी. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेली. वहीं मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 विकेट झटके. वहीं स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले. नीतीश रेड्डी के अलावा केएल राहुल (37), शुभमन गिल (31) और रविचंद्रन अश्विन (22) रनों ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. विराट कोहली (7) और रोहित शर्मा (3) फ्लॉप रहे.
भारत ने पर्थ टेस्ट में दर्ज की थी धांसू जीत
टीम इंडिया ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती है पिछली दो सीरीज
भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारु टीम को उसी के घर में लगातार हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है. भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved