img-fluid

रोमांटिक गाने से नई-नवेली एक्ट्रेस अंकिता साहा ने मचाई बॉलीवुड में खलवली

December 08, 2024

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सबसे रोमांटिक गानों (Romantic songs) की बात होती है, तो उनमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ और मल्लिका शेरावत के गाने ‘भीगे होंठ तेरे’ का जिक्र जरूर आता है, जिनमें एक्ट्रेस ने अपने बेहद बोल्ड अंदाज से सनसनी मचा दी थी, लेकिन एक नई-नवेली एक्ट्रेस तेलुगू गाने में बोल्ड सीन देकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे यूट्यूब पर 9 करोड़ 98 लाख बार देखा जा चुका है.



तेलुगू फिल्म ‘राजहयोगम’ के गाने ‘विरीसिना’ में एक्ट्रेस अंकिता साहा ने फैंटेसी और हकीकत के फर्क को ही मिटा दिया. गाना का कॉन्टेंट इतना बोल्ड है कि लोग इसे रिलीज के 2 साल बाद भी यूट्यूब पर खूब देख रहे हैं. तेलुगू गाने ‘विरीसिना’ में एक्ट्रेस अंकिता साहा ने साई रौनक के साथ इतने बोल्ड सीन दिए हैं कि वे रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थीं. फिल्म ‘राजहयोगम’ की कहानी ऋषि (साई रौनक) नाम के शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक अमीर लड़की से प्यार हो जाता है और वह जिंदगी में सेटल होने के बारे में सोचता है.

फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन इसका गाना ‘विरीसिना’ हिट हो गया और अंकिता साहा अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों के दिलों पर छा गईं. ‘राजहयोगम’ अंकिता की डेब्यू फिल्म है. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे पश्चिम बंगाल में पली-बढ़ी हैं और बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता ने दूसरे देशों में मॉडलिंग भी की है. उनकी पहली फिल्म ‘राजहयोगम’ उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म न कर पाई हो, पर वे अपने गाने और ग्लैमरस अंदाज से नेटिजेंस के दिलों में बस गई हैं.

Share:

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने किया 500 करोड़ का कलेक्‍शन , कई फिल्‍में हुईं पीछे

Sun Dec 8 , 2024
मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में ऐसा धमाल मचा रही है जैसा इतिहास (History) में कभी कोई फिल्म (Movies) नहीं मचा पाई है. अल्लू अर्जुन के अलावा इस तेलुगु फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहद फासिल भी नजर आ रहे हैं। पुष्पा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved