नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सबसे रोमांटिक गानों (Romantic songs) की बात होती है, तो उनमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ और मल्लिका शेरावत के गाने ‘भीगे होंठ तेरे’ का जिक्र जरूर आता है, जिनमें एक्ट्रेस ने अपने बेहद बोल्ड अंदाज से सनसनी मचा दी थी, लेकिन एक नई-नवेली एक्ट्रेस तेलुगू गाने में बोल्ड सीन देकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे यूट्यूब पर 9 करोड़ 98 लाख बार देखा जा चुका है.
फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन इसका गाना ‘विरीसिना’ हिट हो गया और अंकिता साहा अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों के दिलों पर छा गईं. ‘राजहयोगम’ अंकिता की डेब्यू फिल्म है. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे पश्चिम बंगाल में पली-बढ़ी हैं और बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता ने दूसरे देशों में मॉडलिंग भी की है. उनकी पहली फिल्म ‘राजहयोगम’ उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म न कर पाई हो, पर वे अपने गाने और ग्लैमरस अंदाज से नेटिजेंस के दिलों में बस गई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved